Plane From France Carrying More Than 300 Passengers Will Land At Mumbai Airport: Report – फ्रांस से 300 से अधिक यात्रियों को लेकर मुंबई एयरपोर्ट पर उतरेगा विमान : रिपोर्ट

[ad_1]

फ्रांस से 300 से अधिक यात्रियों को लेकर मुंबई एयरपोर्ट पर उतरेगा विमान : रिपोर्ट

विमान के सोमवार देर रात को मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने की उम्मीद है.

खास बातें

  • यात्रियों की सुनवाई रद्द करने का फैसला किया
  • मुंबई एयरपोर्ट पर उतरेगा विमान
  • विमान में 11 नाबालिग हैं

नई दिल्ली:

मानव तस्करी के संदेह में फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए जाने के तीन दिन बाद 300 से अधिक यात्रियों को लेकर एक विमान के सोमवार देर रात को मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने की उम्मीद है. यात्रियों में अधिकतर भारतीय हैं. एक सूत्र ने यह जानकारी दी. इससे पहले विमान दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर मुंबई में उतरने वाला था. एक सूत्र ने सोमवार को बताया कि रोमानिया की ‘लीजेंड एयरलाइंस’ द्वारा संचालित ए340 विमान के देर रात करीब एक बजे मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने की उम्मीद है. विमान को फ्रांस के वैट्री हवाई अड्डे पर रोक कर रखा गया था.

यह भी पढ़ें

यात्रियों से पूछताछ की गई

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई से 303 यात्रियों को लेकर निकारागुआ जाने वाली उड़ान को “मानव तस्करी” के संदेह में गुरुवार को पेरिस से 150 किलोमीटर पूर्व में वैट्री एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था. रविवार को फ्रांस के चार न्यायाधीशों ने हिरासत में लिए गए यात्रियों से पूछताछ की.

यात्रियों की सुनवाई रद्द करने का फैसला किया

ये सुनवाई मानव तस्करी के संदेह पर पेरिस अभियोजक कार्यालय द्वारा शुरू की गई जांच के तहत आयोजित की गई थी. फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक, कुछ यात्री हिंदी और कुछ तमिल भाषी थे. विमान को रवाना होने की अनुमति देने के बाद रविवार को फ्रांसीसी न्यायाधीशों ने प्रक्रिया में अनियमितताओं के कारण यात्रियों की सुनवाई रद्द करने का फैसला किया.

विमान में 11 नाबालिग हैं

विमान में 11 नाबालिग हैं, जिनके साथ कोई नहीं था. फ्रांसीसी अभियोजकों के अनुसार, शुक्रवार से हिरासत में लिए गए दो यात्रियों की हिरासत शनिवार शाम को 48 घंटे तक के लिए बढ़ा दी गई.

ये भी पढ़ें- PM मोदी 30 दिसंबर को देंगे अयोध्‍या एयरपोर्ट और रेलवे स्‍टेशन की सौगात, जनसभा और रोड शो का भी कार्यक्रम

ये भी पढ़ें- Explainer: आईएनएस इंफाल ब्रह्मोस मिसाइल से लैस, दुश्मन देशों में खौफ फैलना तय

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

[ad_2]

Source link

x