PLI स्कीम से भारत का स्मार्टफोन निर्यात दूसरे नंबर पर: अश्विनी वैष्णव


Agency:आईएएनएस

Last Updated:

Smartphone Export: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि स्मार्टफोन निर्यात अब दूसरे स्थान पर है, जो 4 साल पहले 14वें पर था. पीएलआई स्कीम से प्रोडक्शन और रोजगार बढ़ा है.

PLI स्कीम से भारत का स्मार्टफोन निर्यात दूसरे नंबर पर: अश्विनी वैष्णव

भारत के निर्यात में दूसरी रैंक पर पहुंचा स्मार्टफोन

नई दिल्ली. केंद्रीय रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार (23 जनवरी) को कहा कि देश के निर्यात में स्मार्टफोन अब दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. यह चार साल पहले 14वें पर था. भारत द्वारा स्मार्टफोन का निर्यात बढ़ना प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम का परिणाम है, जिसमें सरकार घरेलू स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स का प्रोडक्शन बढ़ाने पर ध्यान फोकस कर रही है.

वैष्णव ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि देश के निर्यात में स्मार्टफोन दूसरी रैंक पर है. चार साल पहले यह 14वें नंबर पर था. यह पीएलआई स्कीम का बड़ा माइलस्टोन है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि पीएलआई स्कीम ने वैश्विक स्तर पर भारत की प्रतिस्पर्धा क्षमता में इजाफा किया है. इससे स्किल बढ़ने के साथ बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं. वैष्णव के मुताबिक, देश में इकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है. यह सेक्टर विश्व के सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट्स से प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार है.





Source link

x