PM मोदी ने दी ओपी राजभर को बेटे की शादी की बधाई, क्या फिर BJP के खेमे में होगी वापसी? गठबंधन की अटकलें तेज



Collage Maker 11 Jun 2023 02 56 PM 5360 PM मोदी ने दी ओपी राजभर को बेटे की शादी की बधाई, क्या फिर BJP के खेमे में होगी वापसी? गठबंधन की अटकलें तेज

हाइलाइट्स

PM मोदी ने ओम प्रकाश राजभर को बेटे की शादी की बधाई दी.
बीजेपी के साथ राजभर के गठबंधन की अटकलें तेज.
राजभर ने कहा कि चुनाव से दो-तीन महीने पहले गठबंधन पर गंभीर बातचीत होगी.

वाराणसी. रविवार को अपने बेटे की शादी से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party-SBSP) के अध्यक्ष और विधायक ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से नए जोड़े को आशीर्वाद के साथ एक खत मिला. जैसे ही यह लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसने एसबीएसपी के 2024 लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी के साथ हाथ मिलाने की अटकलों को जन्म दिया. जबकि ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को भी अपने बेटे की शादी में आमंत्रित किया था.

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के साथ एक और गठबंधन बनाने की संभावनाओं के बारे में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ‘लोकसभा चुनाव अभी लगभग एक साल दूर हैं. किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. चर्चा और अनुमान जारी रहना चाहिए.’ गौरतलब है कि अपने पत्र में पीएम ने नए जोड़े को अपना आशीर्वाद और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भेजीं. ओमप्रकाश राजभर और उनकी पत्नी को भेजे पत्र में पीएम मोदी इसके लिए उनका आभार जताया कि उन्होंने अपने पारिवारिक समारोह में शामिल होने का उन्हें मौका दिया.

अपने बेटे की शादी से पहले राजभर ने कहा कि उनके बेटे अरुण की शादी रविवार को हो रही है. बरात गाजीपुर के सादात में जाएगी और 15 जून को उनके पैतृक गांव में रिसेप्शन होगा. शादी में शामिल होने का निमंत्रण कई दिन पहले ही पीएम, अन्य गणमान्य व्यक्तियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के राजनेताओं को भेजा गया था. ओपी राजभर ने कहा कि उनको 5 जून को पीएम मोदी का लिखा गया पत्र मिला था.

जेपी नड्डा ने गाजीपुर से फूंका BJP के ‘मिशन 2024’ का बिगुल, पूर्व सैनिकों से किया संवाद, याद दिलाया मनोज सिन्हा का विकास

उन्होंने कहा कि ‘सोनिया, अखिलेश और बहन मायावतीजी सहित अन्य राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया था. राजनीतिक और वैचारिक मतभेद हैं, लेकिन यह एक पारिवारिक समारोह है. राजनेता एक-दूसरे के ऐसे आयोजनों में शामिल होते रहते हैं. लोगों ने देखा है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री के साथ रात्रिभोज में शामिल हुए थे और सभी नेता दलगत मतभेद की परवाह किए बिना प्रधानमंत्री से मिलते हैं.’ 2024 के लोकसभा चुनाव की योजनाओं के बारे में ओपी राजभर ने कहा कि सभी दल अपने संगठन को दुरुस्त करने में जुटे हैं और चुनाव से दो-तीन महीने पहले गठबंधन बनाने पर गंभीर बातचीत होगी.

Tags: BJP, OP Rajbhar, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News



Source link

x