PM भोपाल रेल मंडल के 11 स्टेशनों का शिलान्यास, संत हिरदानंद और विदिशा स्टेशन भी शामिल



bhopal station 1 PM भोपाल रेल मंडल के 11 स्टेशनों का शिलान्यास, संत हिरदानंद और विदिशा स्टेशन भी शामिल

रितिका तिवारी/भोपाल. प्रधानमंत्री भोपाल रेल मंडल के 11 स्टेशनों का शिलान्यास करने वाले हैं. जिसमे संत हिरदानंद स्टेशन और विदिशा स्टेशन भी शामिल है. शिलान्यास 6 अगस्त को होने वाला है. वंदे भारत ट्रेन के बाद अब प्रधानमंत्री भोपाल रेल मंडल के ग्यारह स्टेशनों पर मृत भारत योजना के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग कर इन स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे. भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार इसमें हरदा, नर्मदापुरम, संत हिरदाराम नगर, बानापुरा, इटारसी, विदिशा, गंजबासौदा, गुना, रूठियाई, ब्यावरा-राजगढ़ और शिवपुरी स्टेशन शामिल हैं.

यात्रियों को मिलेंगी सुविधा
स्टेशनों पर यात्रियों को उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म की सुविधा मिलेगी. उचित रूप से डिजाइन किए गए साइनबोर्ड होंगे. दिव्यांगों के लिए भी सुविधाए होंगी. मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा मिलेगी. उच्चतम प्रतीक्षालय होगा. विश्रामालय और प्रतीक्षालय में आधुनिक सुविधाएं होंगी. अच्छे खाने की सुविधा होगी साथ ही सफाई का खास तौर से ध्यान रखा जाएगा.

Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news



Source link

x