PM मोदी के बनारस में इस खास तकनीक से गंगा बनेगी पहले से स्वच्छ और निर्मल, जानें प्लान
अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा का जल अब और भी निर्मल और स्वच्छ होगा. प्राकृतिक तरीके से गंगा को स्वच्छ बनाने की कवायत जारी है जिसके तहत पहली बार वाराणसी में गंगा नदी में चिताला मछलियां छोड़ी जायेंगी. रिवर रैचिंग अभियान के तहत इन मछलियों को पांच सितंबर को गंगा नदी में छोड़ा जाएगा.
मत्स्य विभाग के विशेष सचिव प्रशांत शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत एक लाख चिताला मछलियों की अंगुलिकाएं को गंगा में छोड़ा जाएगा. प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद इस खास आयोजन के साक्षी बनेंगे. रविदास घाट पर इन मछलियों को गंगा में छोड़ा जाएगा.
बता दें कि, चिताला मछलियों को इंटरनेशनल यूनियर फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ने नियर थ्रीटेंड की श्रेणी में शामिल किया है. जिसके संरक्षक और संवर्धन के लिए योगी सरकार रिवर रैचिंग कार्यक्रम के तरह इनकी संख्या को बढ़ाने के लिए इन्हें गंगा में छोड़ रही है. इससे न सिर्फ गंगा को प्रदूषण से निजात मिलेगी, बल्कि मत्स्य पालकों की आय में भी बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा, मछली खाने वालों को भी प्रोटीन युक्त शुद्ध और पौष्टिक आहार मिल सकेगा.
प्रदूषण और शवों के अवशेष को खाती हैं मछलियां
गंगा के एक्सपर्ट प्रोफेसर बी.डी त्रिपाठी ने बताया कि गंगा नदी में फैले प्रदूषण, शवों के अवशेष सहित अन्य चीजों को खा कर मछलियां गंगा में जीवित रहती हैं. पिछले कुछ वर्षों के दौरान प्रदूषण के कारण गंगा नदी में मछलियों की संख्या घटती गई है. क्योकि उनके बच्चे इस प्रदूषित जल में बढ़ नहीं पाए. ऐसे में रिवर रैचिंग कार्यक्रम से गंगा में उनकी संख्या बढ़ेगी तो प्राकृतिक तरीके से गंगा को साफ और स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी.
.
Tags: Banaras news, Local18, Narendra modi, PM Modi, Up news in hindi, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 09:22 IST