PM मोदी के रोड-शो में उमड़ा जनसैलाब, लोगों ने की फूलों की बारिश, गर्मजोशी से किया स्वागत
मुंबई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई महानगर के अंतर्गत आने वाली लोकसभा सीट से लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों के समर्थन में बुधवार शाम को मुंबई में विशाल रोड शो किया. प्रधानमंत्री का अभिवादन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क के किनारे खड़े थे. जैसे ही उनके सामने से पीएम मोदी का काफिला गुजरा, लोगों ने उनपर फूलों की बारिश की. इस दौरान खुद पीएम मोदी भी हाथ हिलाकर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन करते नजर आए.
भाजपा के स्टार प्रचारक ने उत्तर पूर्व मुंबई में घाटकोपर (पश्चिम) के अशोक सिल्क मिल से पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अपना रोड शो शुरू किया और यह घाटकोपर (पूर्व) के पार्श्वनाथ चौक पर समाप्त होने से पहले शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरा. प्रधानमंत्री के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उत्तर पूर्व मुंबई और उत्तर मध्य मुंबई लोकसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार मिहिर कोटेचा और उज्ज्वल निकम भी मौजूद रहे.
रोड-शो के दौरान जब एक स्थान पर प्रधानमंत्री मोदी को प्रभु राम की मूर्ति दिखी, तो उन्होंने अपना काफिला रुकवाकर उन्हें नमन किया और फूलों का हार पहनाया. रोड-शो में उमड़ी हजारों संख्या की भीड़ ने पीएम मोदी का गर्मजोशी का स्वागत किया.
जिस इलाके में पीएम मोदी का रोड शो हुआ है, वह उत्तर पूर्व मुंबई लोकसभा सीट के अन्तर्गत आता है और यहाँ से भाजपा के मिहिर कोटेचा उम्मीदवार है. तकरीबन 2.5 किलोमीटर के रोड शो में 7 पड़ाव थे. यह घाटकोपर के एलबीएस रोड स्थित अशोक सिल्क मिल से शुरू होकर श्रेयस सिनेमा, सर्वोदय सिग्नल, सीआईडी ऑफिस, सांघवी स्क्वॉयर, हवेली ब्रिज और पार्श्वनाथ चौक पर समाप्त हुआ. ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए पूरी सड़क को दोपहर 2 बजे से रात 10 तक बंद किया गया था.
Tags: BJP, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 21:49 IST