PM मोदी 16 नवंबर से 3 देशों के दौरे पर, G-20 समिट में लेंगे हिस्सा, जिनपिंग से फिर मुलाकात संभव
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 16 नवंबर से 21 नवंबर तक तीन देशों के दौरे पर रवाना होने वाले हैं. अपने इस दौरे में पीएम मोदी नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की यात्रा करेंगे. नाइजीरिया यात्रा के दौरान पीएम मोदी नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला टिनुबु के साथ एक बैठक भी करेंगे.
इसके बाद वह ब्राजील में जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और 17 से 19 नवंबर तक ब्राजील के दौरे पर रहेंगे. ब्राजील में दुनिया के कई बड़े नेताओं के साथ पीएम मोदी द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. खास बात यह है कि जी-20 सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हिस्सा ले रहे हैं.
अगर शी जिनपिंग से उनकी मुलाकात होती है, तो पिछले एक महीने के अंदर दोनों शीर्ष नेताओं की यह दूसरी मुलाकात होगी. इससे पहले, दोनों रूस के कजान में हुए 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मिले थे. यह मुलाकात दोनों देशों के नजरिए से भी बेहद खास थी क्योंकि कुछ ही दिन पहले पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से जुड़े विवादों को सुलझा लिया गया था.
ब्राजील के बाद पीएम मोदी गुयाना की यात्रा करेंगे, जहां वह देश के राष्ट्रपति से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे.
इसदौरान पीएम मोदी गुयाना में कैरेबियन सम्मेलन की अध्यक्षता भी करते नजर आएंगे.
Tags: G20 Summit, Joe Biden, Narendra modi, Xi jinping
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 20:38 IST