PM Internship Scheme Registration Last Date Soon you will get work in these companies


PM Internship Scheme: बेरोजगारी के बढ़ते मुद्दे के समाधान के लिए केंद्र सरकार ने पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है. इस योजना का उद्देश्य युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के साथ-साथ बड़े उद्योगों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 जुलाई को बजट भाषण में इस योजना का ऐलान किया जिसमें अगले पांच वर्षों में 500 प्रमुख कंपनियों के साथ मिलकर इंटर्नशिप के मौके उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है.

सरकार ने लगभग 60,000 आवेदनों को इंटर्नशिप देने की योजना बनाई है, जबकि निजी क्षेत्र की कंपनियों ने 125,000 से अधिक रिक्तियों की घोषणा की थी. जिसके लिए आवेदन प्रोसेस चल रही है. इंटर्नशिप करने के लिए छात्र 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्कीम के लिए 1.55 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.

आवेदन के लिए युवाओं को आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी. इच्छुक युवा इस योजना के लिए सरकार की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. योजना के तहत, युवाओं को एकमुश्त 6000 रुपये और साल भर तक हर महीने 5000 रुपये का भत्ता मिलेगा. इसमें से 4500 रुपये सरकार द्वारा और 500 रुपये कंपनियों द्वारा प्रदान किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: IAS छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे   

PM Internship Scheme: ये हैं प्रमुख कंपनियां

इस योजना के तहत शामिल कंपनियों की संख्या 500 तक पहुंच गई है. इसमें प्रमुख कंपनियों जैसे मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, जुबिलेंट फूडवर्क्स, टेक महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प का नाम शामिल है. चयनित युवाओं को दिसंबर में इन कंपनियों में शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi: कहां से की है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पढ़ाई-लिखाई? इस यूनिवर्सिटी से किया है ये कोर्स

PM Internship Scheme: कैसे करें अप्लाई

  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apminternship.mca.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करें और रजिस्ट्रेशन विकल्प को खोजें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन पेज पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरा भर दें.
  • स्टेप 5: अब अभ्यर्थी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट कर दें.
  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें.

यह भी पढ़ें- LBSNAA: फ्री में नहीं होती IAS की ट्रेनिंग, चुकानी पड़ती है हजारों की फीस, इतनी है सैलरी…ये सुविधाएं भी हैं शामिल

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x