PM Modi Addressed The People Of The Indian Community – भारत और USA के रिश्तों में एक नई शुरुआत हुई है…भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी



3235atbo pm modi 650 PM Modi Addressed The People Of The Indian Community - भारत और USA के रिश्तों में एक नई शुरुआत हुई है...भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली:

पीएम मोदी ने अपनी अमेरिका की यात्रा के दौरान शुक्रवार को वाशिंगटन डीसी में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों ने इस हॉल में एक प्रकार से भारत का फुल मैप बना दिया है. हिन्दुस्तान के हर कोने के लोग यहां नजर आ रहे हैं. आप यहां दूर दूर से आए हैं. ऐसा लग रहा है कि जैसे मिनी इंडिया उमड़ा है. अमेरिका में एक भारत श्रेष्ठ भारत की इतनी सुंदर तस्वीर दिखाने के लिए आप सभी का धन्यवाद. 

यह भी पढ़ें

“भारत-अमेरिका के बीच गौरशाली यात्रा प्रारंभ हो गई है”

पीएम मोदी ने कहा कि यहां अमेरिका में मुझे जितना प्यार जितना स्नेह मिल रहा है वो अद्भुत है. और इसका श्रेय यहां अमेरिका में आपकी मेहनत आपके व्यवहार अमेरिका के विकास में आपके योगदान को जाता है. मैं अमेरिका में रहने वाली मां भारती की हर संतान का अभिवादन करता हूं. बीते दिन दिनों में मैं राष्ट्रपति बाइडने के साथ रहा. बहुत सारे विषयों पर हमारी खुलकर बात  हुई. बाइडेन एक सुलझे हुए अनुभवी नेता हैं. भारत अमेरिका की साझेदारी को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाले नेता है वो. उनका इसमें बहुत प्रयास रहा है. मैं उनकी इन प्रयासों की सराहना करता हूं. इन तीन दिनों में भारत और अमेरिका के रिश्तों में एक नई और गौरवशाली यात्रा प्रारंभ हुई है. 

 

भारत के डिफेंस सेक्टर के लिए ये मील का पत्थर साबित होगा. ये समझौता करके अमेरिका सिर्फ टेक्नोलॉजी ही शेयर ही नहीं करेगा बल्कि मुचिअल ट्रस्ट को भी शेयर करेगा. 

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने कैनेडी सेंटर में युवा उद्यमियों को संबोधित किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि अपनी अमेरिका विजिट के दौरान इस कार्यक्रम का मैं बहुत बेसबरी से इंतजार कर रहा था. आप सभी अमेरिका की विकास यात्रा के मजबूत स्तंभ हैं. इसलिए मैं आपसे मिलना भी चाहता था, मैं आपसे बात भी करना चाहता था. आप सभी अपनी मेहनत से अमेरिका को इस ऊंचाई पर लाए हैं. आप सभी अमेरिकन ड्रीम का हिस्सा हैं. आपने अमेरिकन ड्रीम को जिया है. पीएम मोदी ने कहा था कि आपने दिखाया है कि संकल्प लेकर उसे सिद्धि तक कैसे पहुंचाया जाता है. इस कार्यक्रम में मुझे निमंत्रित करने के लिए आप सबका आभार. पीएम मोदी ने आगे कहा था कि मैं आपको बता दूं कि हम भारतीय वो लोग हैं जो चुनौती को ही चुनौती देते हैं. आपसे मेरा बस इतना ही कहना है कि ये ही वो समय है जिसका आप सबको इंतजार था. हमने आपके लिए ग्राउंड तैयार कर दिया है. अब आपके लिए खुलकर खेलने और खिलने का समय आ गया है. जो खुलकर खेलेगा वो ही खिलेगा. 

भारत से अमेरिका को हो रहा है फायदा

पीएम मोदी ने कहा था कि भारत में एविएशन सेक्टर में डिमांड लगातार बढ़ रही है. भारत में डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक , पैसेंजर ग्रोथ रिकॉर्ड बना रही है. इस डिमांड को पूरा करने के लिए हमारी कंपनियां बड़ी संख्या में जहाज का ऑर्डर दे रहे हैं. इसका लाभ अमेरिका को मिल रहा है. यहां नौकरी के अवसर बढ़ रहे हैं. कल जब मैंने संसद में इस बारे में बात की थी तो पूरे सदन में तालियां बज रही थी. राष्ट्रपति बाइडेन की दीर्घ दृष्टि को लेकर पूरा सदन बधाई दे रहा था. भारत अमेरिका डिफेंस पार्टनरशिप अमेरिका के हर स्टेट के लोगों के साथ विशेष प्रकार का नाता बना रहा है. 

“भारत की कंपनियां यहां भी अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं”

पीएम मोदी ने कहा था कि टैक्सटाइल हो या फूड या फिर टूरिजम करीब करीब हर सेक्टर में भारत के एक्सप्रेशन अमेरिका की अर्थव्यवस्था को ताकत दे रही है. भारत की कंपनियां भी यहां मिलियन का निवेश कर रही है. अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय कंपनियां काम कर रही हैं. इन सब का फायदा अमेरिका के युवाओं को हो रहा है, यहां के किसानों को हो रहा है. भारत अमेरिका की साझेदारी दोनों देशों और दोनों देशों के लोगों के हित में है. इसलिए इसे मजबूत करना और भी आवश्यक है. राष्ट्रपति बाइडेन के नेतृत्व में यहां की सरकार बेहतर काम कर रही है. 



Source link

x