PM Modi Addressed Young Entrepreneurs In Washington DC – हम तो चुनौती को ही चुनौती देते हैं,युवा एंटरप्रेन्योर को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी



kl0m95h pm modi PM Modi Addressed Young Entrepreneurs In Washington DC - हम तो चुनौती को ही चुनौती देते हैं,युवा एंटरप्रेन्योर को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी

“भारत को समर्थन मिला है वो अभूतपूर्व है”

दोस्तों, मुझे अमेरिका आए चार दिन हो गए हैं. इन चार दिनों में मैं राष्ट्रपति बाइडेन समेत बहुत से लोगों से मिला हूं. मेरी कितने ही सीईओ के साथ मुलाकात हुई है. जिस एक बात ने सबसे ज्यादा आत्मविश्वास दिया है वो है भारत और अमेरिका की साझेदारी. और बुहत दावे से कह रहा हूं ये साझेदारी केवल कंविनिंश की नहीं कंविक्शन की है. ये पार्टनरशिप है एक बेहतर विश्व बनाने की. और इस साझेदारी की बुनियाद इसकी नींव आप हैं. अमेरिका के भारत के नागरिक हैं. इस पार्टनरशिप की एक और खासियत है पार्टी लाइन से उठकर अमेरिका में भारत के लिए जबरदस्त समर्थन है. कल अमेरिकन संसद में जिस तरह से भारत को समर्थन मिला है वो अभूतपूर्व है. इसलिए मेरा ये विश्वास और गहरा हो गया है कि ये 21 सदी की दुनिया का भाग्य बदल सकता है. 

हमारा संकल्प विकसित भारत बनाने का है

पीएम मोदी ने कहा कि हर देश की विकास यात्रा में एक ऐसा टाइम पीरियड एक नई ऊर्जा के साथ एक नया लक्ष्य निर्धारित करता है, भारत भी ऐसे ही टाइम पीरियरड से गुजर रहा है. हमने संकल्प लिया है, मोदी ने नहीं 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों ने संकल्प लिया है. ये संकल्प है विकसित भारत का. हम भारत में दशकों से चली आ रही है समस्याओं का स्थाई समाधान करते हैं. और हम चुनौती को भी चुनौती देते हैं. हम भारत के गरीबों को सशक्त कर रहे हैं. 10 साल में भारत दुनिया की 10वें नबर की इकोनॉमी से पांचवें नबर की इकोनॉमी बन गया है. कोरोना काल में जिस तरह भारत ने इस महामारी का मुकाबला किया वो भारत के सामर्थ्य को दिखाता है. 

“भारत में गरीबी तेजी से खत्म हो रही है”

उन्होंने कहा कि भारत आज 7 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रहा है. ये ऐसे ही नहीं हुआ है. आज भारत में रिफॉर्म्स का एक दौर चल रहा है. हमारा एक्सपोर्ट बढ़ रहा है, हमारा फौरन एक्सचेंज बढ़ रहा है. और एफडीआई का रिकॉर्ड बनता जा रहा है. बीते ढाई साल में अमेरिकन कंपनियों ने 16 बिलियन डॉलर से ज्यादा निवेश किया है.भारत में एक्सट्रीम गरीबी तेजी से खत्म होती जा रही है. भारत में नियो मिडिल क्लास, मिडिल क्लास एक ऐसा ब्लॉक है जिसका लगातार विस्तार हो रहा है. 

भारत से अमेरिका को हो रहा है फायदा

भारत में एविएशन सेक्टर में डिमांड लगातार बढ़ रही है. भारत में डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक , पैसेंजर ग्रोथ रिकॉर्ड बना रही है. इस डिमांड को पूरा करने के लिए हमारी कंपनियां बड़ी संख्या में जहाज का ऑर्डर दे रहे हैं. इसका लाभ अमेरिका को मिल रहा है. यहां नौकरी के अवसर बढ़ रहे हैं. कल जब मैंने संसद में इस बारे में बात की थी तो पूरे सदन में तालियां बज रही थी. राष्ट्रपति बाइडेन की दीर्घ दृष्टि को लेकर पूरा सदन बधाई दे रहा था. भारत अमेरिका डिफेंस पार्टनरशिप अमेरिका के हर स्टेट के लोगों के साथ विशेष प्रकार का नाता बना रहा है. 

“भारत की कंपनियां यहां भी अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं”

पीएम मोदी ने कहा कि टैक्सटाइल हो या फूड या फिर टूरिजम करीब करीब हर सेक्टर में भारत के एक्सप्रेशन अमेरिका की अर्थव्यवस्था को ताकत दे रही है. भारत की कंपनियां भी यहां मिलियन का निवेश कर रही है. अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय कंपनियां काम कर रही हैं. इन सब का फायदा अमेरिका के युवाओं को हो रहा है, यहां के किसानों को हो रहा है. भारत अमेरिका की साझेदारी दोनों देशों और दोनों देशों के लोगों के हित में है. इसलिए इसे मजबूत करना और भी आवश्यक है. राष्ट्रपति बाइडेन के नेतृत्व में यहां की सरकार बेहतर काम कर रही है. 

“भारत की ग्रोथ स्टोरी में आपके लिए अपार संभावनाएं हैं”

उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों में इस साझेदारी को मजबूती देने के लिए हर तरह के कदम उठाए गए हैं. हर सेक्टर में अब भारत अमेरिका मोस्ट रिलायबल पार्टरन की तरह आगे बढ़ रहे हैं. अब आपको आगे बढ़कर इस मौके का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना है.भारत की ग्रोथ स्टोरी मे अमेरिका और आपके लिए असीम संभावनाएं है. बीते तीन दिनों में मेरे और राष्ट्रपति बाइडेन के बीच कई अहम बात हुई है. हमने स्पष्ट नीति पर चलने का फैसला किया है. सभी को सीधा संदेश है ये ही वो समय है जिसका आपको इंतजार था. 

“अब समय आ गया है कि आप खुलकर खेलें”

उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सरकारों ने आपके लिए ग्राउंड वर्क कर दिया है. इसमें जो जरूरी होगा वो हम आगे भी करते रहेंगे लेकिन अब इस ग्राउंड पर खुलकर खेलने और खिलने की जिम्मेदारी आपकी है. और जो खेलेगा वो ही खिलेगा. मुझे विश्वास है आप कोई मौका नहीं छोड़ेंगे. इस अवसर का पूरा लाभ उठाएंगे. मैं आपको भरोसा देता हूं कि आपको भारत में बेहतर माहौल और अवसर मिलेगा. 

“भारत मजबूत हुआ है तो इसका फायदा दुनिया को हुआ है”

पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास साक्षी है जब जब भारत मजबूत हुआ है तब तब पूरी दुनिया का लाभ हुआ है. 100 साल के सबसे बड़े संकट काल में इस महामारी में भी, जब दुनिया को दवाइयों की जरूरत थी भारत ने अपना उत्पादन बढ़ाकर 150 से ज्यादा देशों को दवाइयां भेजी. विश्व कम्यूनिटी के प्रति हमारा कमिटमेंट उससे भी ज्यादा है. कोरोना की वजह से हर कोई एक दूसरे पर शक कर रहा है. हर देश सोच रहा है कि जब मुझे जरूरत होगी तो कौन सा देश मेरा साथ देगा. यानी कोरोना ने शरीर के साथ मन पर भी हमला बोला है. 

“भारत दुनिया का सबसे युवा देश”

उन्होंने कहा कि भारत के पास आने वाले समय की एक और चुनौती का समाधान है. ये चुनौती उम्र. आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा युवा देश है. भारत के पास आज दुनिया की सबसे स्कील्ड फोर्स है. भारत से जो देश जुड़ेगा उसका उतना ही फायदा होगा. आज भारत में हर सप्ताह एक यूनिवर्सिटी बन रही है. हर दो दिन में एक कॉलेज बन रहा है. आज भारत में हर दिन आईटीआई की स्थापना खुल रहा है. आज भारत में हर साल एक नया आईआईटी और आईआईएम बन रहा है. इन संस्थानों से निकला टैलेंट मानवता के लिए काम कर रहा है. आज दुनिया की बड़ी कंपनियों में भारतीय ही दिखते हैं. मुझे विश्वास है कि भारत अमेरिका की साझा ड्रीम 21 सदी में दुनिया की डेस्टनी बदलने का दम रखता है. चलिए भारत के साथ विकास करते हैं. मैंने लाल किले से कहा था यही समय है सही समय है. 

बता दें कि पीएम मोदी के संबोधन से पहले अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध इस दौर में सबसे करीब हैं. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दो महान दोस्त हैं. भारत और अमेरिका के बीच का रिश्ता एक शब्द पर आधारित है जिसे में संभावनाएं कहता हूं. 

अमेरिका के विदेश मंत्री के बाद CISCO के चेयरमैन जॉन टी चेम्बर्स ने भी युवा एंटरप्रेन्योर को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है, वो दिन दूर नहीं जब भारत की अर्थव्यवस्था जल्द ही विश्व की नंबर एक अर्थव्यवस्था बन जाए. हालांकि, मैं आपको बता दूं कि पीएम मोदी ने कल कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि भारत की अर्थव्यवस्था जल्द ही पांचवें पायदान से तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगी. लेकिन मैं आपको ये साफ कर देना चाहता हूं कि जिस तरह से वो भारत का नेतृत्व कर रहे हैं, भारत जल्द ही विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. 



Source link

x