PM Modi Congratulated Indian Players Who Won Medals In Asian Games – पीएम मोदी ने एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी समर्पित और प्रतिभाशाली 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन महिला टीम ने एशियाई खेलों में रजत पदक जीता. उन्होंने असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. सिफ्त कौर समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक को बधाई.”
भाकर, सिंह और सांगवान की तिकड़ी ने मिलकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. भारतीय निशानेबाजों ने हांगझोउ शूटिंग रेंज हॉल में चल रही इस प्रतियोगिता में दबदबा बनाकर रखा है.
एक अन्य पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘हमारे एथलीट एशियाई खेलों में इतिहास रच रहे हैं! स्कीट पुरुष शूटिंग स्पर्धा में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के लिए अनंत जीत सिंह नरुका को बधाई. यह किसी भी एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में भारत द्वारा जीता गया पहला पदक है.” उन्होंने कहा, ‘‘यह सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहे.”
भारत के अनंत जीत सिंह नरुका ने एशियाई खेलों में पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में रजत पदक जीता, साथ ही उन्होंने अंगद वीर सिंह बाजवा और गुरजोत खांगुरा के साथ टीम स्पर्धा का कांस्य पदक भी जीता.
नरुका ने अच्छा प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक जीतने की ओर अग्रसर दिख रहे थे, फाइनल के अंत तक एक भी शॉट नहीं चूके थे.
एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘एशियाई खेलों में 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन महिला शूटिंग में बेशकीमती स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने के लिए सिफ्त समरा को बधाई.”
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने एक कीर्तिमान स्थापित किया है, इससे यह और भी खुशी की बात है. वह हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाए.”
इसी स्पर्धा में, आशी चौकसे, जो रजत पदक की दौड़ में थीं, ने 451.9 अंक के साथ कांस्य पदक जीता, जबकि ईशा सिंह ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कुल 34 अंक प्राप्त करके रजत पदक जीता.
मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतना अभूतपूर्व, आशी चौकसे को बधाई! उन्होंने उल्लेखनीय संयम और समर्पण का प्रदर्शन किया है. वह चमकती रहें और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहें.”
मोदी ने कहा, ‘‘ईशा सिंह द्वारा शानदार रजत! 25 मीटर पिस्टल महिला निशानेबाजी स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर ईशा सिंह पर गर्व है. उनकी अविश्वसनीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और समर्पण ने हमें गौरवान्वित किया है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.”
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)