PM Modi Exclusive Interview Prime Minister Said On Women Voters In Bihar – Exclusive : महिलाओं को शक्ति देना मेरा संकल्प, महिला नेतृत्व में तरक्की मेरा मकसद : NDTV से इंटरव्यू में PM मोदी
पटना:
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले बिहार की राजधानी पटना में एक रोड शो के दौरान एनडीटीवी के साथ Exclusive बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं को सबल बनाना हमारी प्राथमिकता है. हमने महिलाओं के लिए कई योजनाएं बनाईं है. महिलाओं के नेतृत्व में विकास करना होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने जी20 समिट में भी महिला नेतृत्व को बढ़ाने का संकल्प लिया था. परंपरागत चीजों से लेकर हर जगह महिलाओं को जगह दी गयी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने गांवों में ड्रोन दीदी बनाया. महिलाओं के लिए हमने आर्मी के दरवाजे खोल दिए. बॉर्डर पर भी हमने बेटियों को भेजा. सियाचीन में भी हमारी बेटी देश की रक्षा कर रही हैं.
#PMModiToNDTV | NDTV से PM मोदी की EXCLUSIVE बातचीत
लाइव इंटरव्यू : https://t.co/sVpVqxMG1a@narendramodi |@maryashakil
| #ElectionsWithNDTV | #NDTVExclusive | #चुनाव_मतलब_NDTV | #LokSabhaElections2024pic.twitter.com/AM3N6CHYRg
— NDTV India (@ndtvindia) May 12, 2024
यह भी पढ़ें
जो देश का माहौल है वही बिहार का है: प्रधानमंत्री
हिंदुस्तान के लगभग सभी राज्यों में मेरा जाना हुआ है, और मैं कह सकता हूं, पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को 400 पार कराने का दृढ़ संकल्प है. बिहार ने भी उसमें कई नए रंग भरे हैं. बिहार ने उसमें एक नई ताकत दी है और इस प्रकार से ये अपने आप में जो पूरे देश का माहौल है, वही माहौल बिहार का है.
पूर्वी भारत से पिछले चुनाव की तुलना में बेहतर रिजल्ट होंगे
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति के अलावा अगर मैं कहूं, तो साल 2013 का मेरा जो भाषण है, तब मैं पीएम पद का उम्मीदवार भी नहीं था, कि भारत का विकास करना है तो पूर्वी भारत को विकसित करना चाहिए, पूर्वी भारत को ग्रोथ इंजन बनाना चाहिए. पिछले 10 साल में लगातार हिंदुस्तान के पूर्वी भारत में इंफ्रास्ट्रक्टर, एजुकेशन, हेल्थ ऐसे सभी प्रोजेक्ट्स पर बल दिया है. लेकिन चुनाव का जहां तक सवाल है, जबरदस्त आंधी उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम सब दूर है.
बिहार में सभी सीटों पर मिलेगी जीत: प्रधानमंत्री
बिहारके मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि देश के लगभग सभी राज्यों में हमारा जाना हुआ है. और मैं कह सकता हूं कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को 400 पार कराने का संकल्प है. बिहार ने भी इसमें कई नए रंग भरे हैं. पूरे देश का जो माहौल है वही माहौल बिहार का भी है. पीएम ने कहा कि बिहार को लेकर हमारे साथियों से मेरी बात हुई. पिछले चुनाव में हम एक सीट हार गए थे लेकिन इसबार हम सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. नरेंद्र मोदी ने कहा कि संगठन में कार्य करने के दौरान मैं कई बार बिहार आता रहा हूं. मैं काफी पुरानी दिनों से बिहार से जुड़ा रहा हूं.
ये भी पढ़ें-: