PM Modi Expressed Grief Over The Death Of South Veteran Actor Sarath Babu
PM Modi On Sarath Babu Death: साउथ के दिग्गज एक्टर सरथ कुमार का सोमवार को निधन हो गया था. वे काफी समय से बीमार थे और हैदराबाद के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. सोमावर की सुबह एक्टर की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और दोपहर बाद सरथ ने अंतिम सांस ली. वहीं एक्टर के निधन पर तमाम सेलेब्स और फैंस ने दुख जाहिर किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीटर कर सरथ बाबू के निधन पर शोक जताया.
सरथ बाबू के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता सरथ बाबू के निधन पर दुख व्यक्त किया है और एक्टर की फैमिली के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “श्री सरथ बाबू जी वर्सेटाइल और क्रिएटिव थे. उन्हें अपने लंबे फिल्मी करियर के दौरान कई भाषाओं में कई लोकप्रिय कार्यों के लिए याद किया जाएगा।.उनके निधन से दुख हुआ. उनके परिवार और फैंस के प्रति संवेदना, ओम शांति.”
Shri Sarath Babu Ji was versatile and creative. He will be remembered for several popular works in several languages during his long film career. Pained by his passing away. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2023
रजनीकांत ने सरथ बाबू को बताया अमेजिंग इंसान
सरथ बाबू का मंगलवार को चेन्नई में अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिग्गज के निधन के बाद, रजनीकांत, जूनियर एनटीआर, प्रकाश राज और चिरंजीवी जैसी कई हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजली दी है. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने सरथ बाबू को एक ‘घनिष्ठ मित्र’ और ‘अमेजिंग इंसान’ के रूप में याद किया. उन्होंने तेलुगु मे किए अपने ट्वीट में लिखा, “आज, मैंने अपने करीबी दोस्त और अद्भुत व्यक्ति सरथ बाबू को खो दिया. यह एक अपूरणीय क्षति है. उनकी आत्मा को शांति मिले.”
இன்று என்னுடைய நெருங்கிய நண்பர், அருமையான மனிதர் சரத்பாபுவை நான் இழந்திருக்கிறேன்.
இது ஈடுகட்ட முடியாத இழப்பு.
அவருடைய ஆத்மா சாந்தியடையட்டும்.#SarathBabu
— Rajinikanth (@rajinikanth) May 22, 2023
जूनियर एनटीआर ने सरथ बाबू के निधन पर जताया शोक
जूनियर एनटीआर ने सरथ बाबू के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, “अनुभवी अभिनेता सरथ बाबू गारू के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं. ओम शांति.”
Sad to hear about the passing of veteran actor Sarath Babu garu. His contributions to Indian cinema will be remembered forever. My heartfelt condolences go out to his family and friends. Om Shanti.
— Jr NTR (@tarak9999) May 22, 2023
प्रकाश राज ने सरथ बाबू को किया याद
एक्टर प्रकाश राज ने सरथ बाबू को उनकी ‘गर्मजोशी’ और ‘प्रोत्साहन’ के लिए याद किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “इस सदा मुस्कुराती आत्मा से मिलकर बहुत अच्छा लगा. अपने करियर के दौरान उनकी गर्मजोशी और प्रोत्साहन को संजो कर रखूंगा.. हर चीज के लिए प्यारे सारथबाबू को धन्यवाद. रेस्ट इन पीस.”
Wonderful to have met this ever smiling soul.. will cherish his warmth and encouragement throughout my career.. thank you dearest #SarathBabu for everything . RIP 🙏🏿🙏🏿🙏🏿 pic.twitter.com/mSdmX8vN87
— Prakash Raj (@prakashraaj) May 22, 2023
सरथ बाबू ने 200 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम
सरथ बाबू ने तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ सहित हिंदी भाषा की फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपने करियर में 200 से ज्याद फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन किया था. वह सुपरस्टार रजनीकांत के करीबी दोस्त थे. दोनों ने ‘अन्नामलाई’ और ‘मुथु’ जैसी फिल्मों में काम किया था. सरथ बाबू ने 1973 में तेलुगु फिल्म ‘राम राज्यम’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. चार साल बाद, उन्हें तमिल सिनेमा में के बालाचंदर के निर्देशन में बनी ‘निझाल निजामगिराधु’ से ब्रेक मिला, जिसमें कमल हासन और सुमित्रा ने भी अभिनय किया था.
यह भी पढ़ें: Aditya Singh Rajput Death:आदित्य सिंह राजपूत की कैसे हुई मौत? जानिए- पुलिस ने मामले को लेकर क्या कहा