PM Modi In Americas What Does DC Means In Washington DC Know The History Of This Beautiful City
What does DC means in Washington DC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 4 दिन के अमेरिका दौरे का आज, यानी 24 जून को आखिरी दिन है. इस बीच कई शब्द चर्चा में रहे हैं, जिनमें से एक है – अमेरिका की राजधानी “वॉशिंगटन डीसी”. इस नाम को सुनकर अक्सर एक सवाल दिमाग में आता है कि आखिर इसमें लगे DC शब्द का क्या मतलब है? ज्यादातर लोग इसका मतलब नहीं जानते हैं. दरअसल, इस शब्द का एक खास मतलब है, जो अमेरिका और इस शहर के इतिहास से जुड़ा है.
Table of Contents
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी
Washington DC को दुनिया की सबसे ताकतवर राजधानी के रूप में भी जाना जाता है. इस शहर को साल 1800 में अमेरिका की राजधानी बनाया गया. इससे पहले 1791 में फिलाडेल्फिया (Philadelphia) और 1790 में न्यूयॉर्क शहर अमेरिका की राजधानी हुआ करते थे. अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंटटन (George Washington) चाहते थे कि पोटोमैक नदी के किनारे अमेरिका की नई राजधानी बसाई जाए. इसके लिए.वर्जीनिया और मैरीलैंड जैसे राज्यों से जगह लेकर 1800 में वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) शहर बसाया गया.
दुनियाभर की राजनीति का है केंद्र
वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) का इतिहास करीब 200 साल पुराना है. ये शहर अमेरिका सहित दुनियाभर की राजनीति का केंद्र है. यहां बनी पॉलिसी का असर किसी ना किसी कारण से पूरी दुनिया पर ही पड़ता है. इसकी स्थापना 17 जुलाई 1790 में हुई थी. इस शहर का नाम इसके संस्थापक और अमेरिका के पहले राष्ट्रपति रह चुके जॉर्ज वॉशिंगटन (George Washington) के नाम पर Washington DC रखा गया.
युद्ध में तबाह हो गया था वॉशिंगटन डीसी
साल 1812 के अमेरिका-ग्रेट ब्रिटेन युद्ध में ब्रिटेन की सेना ने वॉशिंगटन पर कब्जा कर लिया था. युद्ध की इस आग में ये शहर जल उठा, जिससे काफी नुकसान हुआ. युद्ध खत्म होने के बाद शहर को फिर से बसाया गया और यहां की इमारतों को फिर से तैयार किया गया, जिसमें वाइटहाउस भी शामिल था.
महात्मा गांधी सहित यहां बनें हैं कई महापुरुषों के मेमोरियल
वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) में अमेरिकी इतिहास में योगदान देने वाले कई महापुरुषों के मेमोरियल्स बने हैं. यहां अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन (Abraham Lincoln), अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति थॉमस जेफरसन (Thomas Jefferson), मार्टिन लूथर किंग, जूनियर मेमोरियल (Martin Luther King, Jr. Memorial) और फ्रैंकलिन डेलानो रूजवेल्ट को समर्पित कई मेमोरियल्स बनें हुए हैं. दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर भी यहां एक मेमोरियल बना हुआ है.
क्या है DC का मतलब?
Washington DC में DC का मतलब है- District of Columbia. History.com वेबसाइट के मुताबिक, जनवरी 1791 में, जॉर्ज वाशिंगटन ने संघीय जिले, यानी अमेरिका की नई राजधानी मैरीलैंड और वर्जीनिया से मिली 100 वर्ग मील भूमि पर बसाने का निर्णय लिया. हालांकि, 1846 में, वर्जीनिया को उसकी जमीन वापस कर दी गई, जिससे जिला (क्षेत्र में) एक तिहाई कम हो गया. सितंबर 1791 में, आयुक्तों ने राष्ट्रपति वाशिंगटन के सम्मान में संघीय शहर (वॉशिंगटन डीसी) का नाम रखा और जिस जिले में यह स्थित था उसे कोलंबिया क्षेत्र का नाम दिया. यह नाम अमेरिका की खोज करने वाले क्रिस्टोफर कोलंबस के नाम से लिया गया था. बाद में 1871 में, कोलंबिया क्षेत्र का आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया कर दिया गया था. इस प्रकार इस शहर का नाम वॉशिंगटन डीसी हुआ.
यह भी पढ़ें – गांजा ऐसे करता है दिमाग पर असर, जानिए क्या इससे गधे-घोड़े जैसे जानवरों को भी नशा होता है?