PM Modi in Mahakumbh: महाकुंभ में PM आज लगाएंगे आस्‍था की डुबकी, ये है पूरा शेड्यूल



j3du92q modi in PM Modi in Mahakumbh: महाकुंभ में PM आज लगाएंगे आस्‍था की डुबकी, ये है पूरा शेड्यूल


प्रयागराज:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज में महाकुंभ जाएंगे. वह करीब 11 बजे संगम में डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने कमान संभाल ली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर तमाम तैयारियों का जायजा लिया. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:00 बजे प्रयागराज हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए नैनी में दिल्ली पब्लिक स्कूल के मैदान पहुंचेंगे. उसके बाद सुबह 10:45 बजे तक अरैल घाट जाएंगे. अरैल घाट से नाव के जरिए महाकुंभ पहुंचेंगे और संगम में स्नान करेंगे. संगम में स्नान के बाद वह संतों और साधुओं से मुलाकात करेंगे, उसके बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विभिन्न क्षेत्रों की कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने संगम में डुबकी लगाई. वहीं, मंगलवार को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने महाकुंभ का दौरा किया और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया, उनके साथ योगी आदित्यनाथ भी थे.

PM Modi in Mahakumbh LIVE Updates…



Source link

x