PM Modi Inaugurates Largest Convention Centre Yashobhumi In Delhi Dwarka – PM मोदी ने अपने जन्मदिन पर देश को दी यशोभूमि की सौगात, सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटरों में से है एक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर देश को ‘यशोभूमि’ की सौगात दी है. दुनिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटरों में से एक 2020 एकड़ में फैली यशोभूमि के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी दिल्ली के द्वारका पहुंचे.इस दौरान उन्होंने परिसर में हो रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और कामगारों, मूर्तिकारों और शिल्पकारों से बातचीत की.कारीगरों के स्टॉल में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली.
बता दें कि यशोभूमि का पहला फेज बनकर तैयार हो गया है और आगे का का चल रहा है. जब यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा तो इसमें एक साथ 11 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी. इसका मुख्य सभागार 73 हजार वर्ग मीटर में बना हुआ है. साथ ही अनोखी पंखुड़ी वाला अनोखा वॉलरूम भी बना हुआ है.
ये भी पढे़ं-PM Modi 73rd Birthday: कभी बेची चाय, आज दुनिया में बज रहा है डंका, प्रेरणा है PM मोदी का जीवन
इससे पहले पीएम मोदी ने द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने धौलाकुआं ने द्वारका सेक्टर 25 स्टेशन तक पहुंचने के लिए मेट्रो से यात्रा की. बता दें कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का विस्तार कर यशोभूमि को मेट्रो लाइन से जोड़ा गया है.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi dedicates to the nation, the Phase 1 of India International Convention and Expo Centre (IICC), called ‘YashoBhoomi’, at Dwarka. pic.twitter.com/inNBeN3SvJ
— ANI (@ANI) September 17, 2023
ये भी पढे़ं-73 साल के हुए पीएम मोदी, पिछले 5 साल में ऐसे मनाया अपना जन्मदिन
यशोभूमि में होंगे 15 कन्वेंशन रूम
यशोभूमि प्रोजेक्ट 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बनाया जा रहा है. वहीं बना हुआ क्षेत्र 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक होगा. यह सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर और एक्सपो सेंटर होगा. इसमें बैठकें, सम्मेलन और प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी. 73 हजार वर्ग मीटर से ज्यादा जगह में बने कन्वेंशन सेंटर में मेन हॉल, ग्रैंड बॉलरूम समेत 15 कन्वेंशन रूम और 13 मीटिंग रूम शामिल हैं. जब यह बनकर तैयार हो जाएगा तो इस कन्वेंशन सेंटर में एक साथ 11,000 लोग आसानी से बैठ सकेंगे.
मुख्य सभागार में 6 हजार मेहमानों के बैठने की क्षमता
कन्वेंशन सेंटर मुख्य सभागार का पूर्ण हॉल है. इसमें एक साथ 6 हजार मेहमानों के बैठके की क्षमता है. यह ऑडिटोरियम में बैठने के नए और ऑटोमेटिक सिस्टम में से एक है.यहां पर लकड़ी का फर्श बनाया गया है. वहीं ग्रैंड बॉलरूम में करीब 2,500 मेहमानों के बैठने की क्षमता है. यहां पर खुला एरिया भी है, जहां 500 लोग बैठ सकते हैं. इन कन्वेंशन सेंटर की आठ मंजिलों में 13 बैठक रूम शामिल हैं जहां पर बड़ी से बड़ी बैठकें आयोजित की जा सकेंगी. ऑडिटोरियम के भीतर वुडेन फ्लोरिंग और शानदार वॉल पैनल यहां आने वाले मेहमानों को वर्ल्डक्लाश एक्सपीरिएंस कराएंगे.