PM Modi Inauguration Of Hindu Temple In UAE Ayodhya Abu Dhabi – मानवता की साझी विरासत का प्रतीक… : UAE के पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन पर PM मोदी


b7imqef pm modi inaugurates baps temple in abu PM Modi Inauguration Of Hindu Temple In UAE Ayodhya Abu Dhabi - मानवता की साझी विरासत का प्रतीक... : UAE के पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन पर PM मोदी

नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात में एक हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मैं पहले अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर और अब अबू धाबी में इस मंदिर का साक्षी बना. पीएम ने कहा कि इस मंदिर में आपको पग पग पर विविधता में विश्वास की झलक दिखेगी. हिंदू धर्म के साथ-साथ कुरान की कहानियां भी उकेरी गई हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि मंदिर की सात मीनारें UAE की 7 अमीरातों का प्रतीक है. यही भारतीयों का स्वभाव है. हम जहां जाते हैं वहां की संस्कृति मूल्यों को सम्मान भी देते हैं और आत्मसात भी करते हैं.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “… अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ है, राम लला अपने भवन में विराजमान हुए हैं, पूरा भारत और हर भारतीय उस भाव में अभी तक लीन है… मैं जानता नहीं हूं कि मैं मंदिरों के पुजारी की योग्यता रखता हूं या नहीं लेकिन मैं इसका गर्व अनुभव करता हूं कि मैं मां भारती का पुजारी हूं.”

  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द और एकता का प्रतीक होगा… मंदिर के निर्माण में यूएई सरकार की भूमिका सराहनीय है…”

  3. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये समय भारत के अमृतकाल का समय है. ये हमारी आस्था और संस्कृति के लिए भी अमृतकाल का समय है.  अभी पिछले महीने ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ है. रामलला अपने भवन में विराजमान हुए हैं. पूरा भारत और हर भारतीय उस प्रेम में उस भाव में अभी तक डूबा हुआ है. अयोध्या के हमारे उस परम आनंद को आज अबू धाबी में मिली खुशी की लहर ने और बढ़ा दिया है. ये मेरा सौभाग्य है कि मैं पहले अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर और फिर अब अबु धाबी में इस मंदिर का साक्षी बना हूं.

  4. हमारी संस्कृति, हमारी आस्था हमें विश्व कल्याण के इन संकल्पों का हौसला देती है. भारत इस दिशा में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र पर काम कर रहा है.

    मुझे विश्वास है कि अबू धाबी के मंदिर की मानवीय प्रेरणा हमारे इन संकल्पों को ऊर्जा देगी, उन्हें साकार करेगी. 

  5. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति जायद का विजन है ‘वी आर ऑल ब्रदर्स’. उन्होंने अबू धाबी में हाउस ऑफ अब्राहम फैमिली बनाई है. अबू धाबी में भगवान स्वामीनारायण का मंदिर विविधता में एकता के उस विचार को विस्तार दे रहा है. आज इस भव्य जगह से मैं एक और खुशखबरी देना चाहता हूं. आज सुबह UAE के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद ने दुबई में भारतीय श्रमिकों के लिए एक अस्पताल बनाने के लिए जमीन देने के घोषणा की है.

  6. अबु धाबी का ये विशाल मंदिर केवल एक उपासना स्थली नहीं है। ये मानवता की सांझी विरासत का प्रतीक है. ये भारत और अरब के लोगों के आपसी प्रेम का भी प्रतीक है. इसमें भारत और UAE के रिश्तों का एक आध्यात्मिक प्रतिबिंब है.

  7. मोदी ने कहा, “… मुझे विश्वास है कि यहां आने वाले समय में बड़ी संख्या में श्रद्धालू आएंगे, इससे UAE आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और पीपल टू पीपल कनेक्ट भी बढ़ेगा… मैं इसके लिए UAE सरकार को बहुत धन्यवाद देता हूं.”

  8. PM मोदी ने कहा कि आज वसंत पंचमी का पवित्र त्योहार भी है.  पर्व माँ सरस्वती का पर्व है.  मां सरस्वती यानी, बुद्धि और विवेक की, मानवीय प्रज्ञा और चेतना की देवी!  ये मानवीय प्रज्ञा ही है जिसने हमें सहयोग, सामंजस्य, समन्वय और सौहार्द जैसे आदर्शों को जीवन में उतारने की समझ दी.  मुझे आशा है कि ये मंदिर भी मानवता के लिए बेहतर भविष्य के वसंत का स्वागत करेगा. ये मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द और वैश्विक एकता का प्रतीक बनेगा. 

  9.  नरेंद्र मोदी ने कहा, “UAE ने एक सुनहरा अध्याय लिखा है. मंदिर के उद्घाटन में वर्षों की कड़ी मेहनत है और कई लोगों के सपने मंदिर से जुड़े हैं. स्वामीनारायण का आशीर्वाद भी जुड़ा है…”

  10. पीएम ने कहा कि इस पल के पीछे वर्षों की मेहनत लगी है. इसमें वर्षों पुराना सपना जुड़ा है। इसमें भगवान स्वामी नारायण का आशीर्वाद जुड़ा है. आज प्रमुख स्वामी जी जिस दिव्य लोक में होंगे, उनकी आत्मा जहां होगी, वहां प्रसन्नता का अनुभव कर रही होगी. 



Source link

x