PM Modi Is Going To Return To Power With A Good Majority: Finance Minister Sitharaman At CIIs Annual Business Meeting – अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में लौटने वाले हैं PM मोदी : CII की सालाना कारोबार बैठक में वित्त मंत्री


vr1k4fig nirmala PM Modi Is Going To Return To Power With A Good Majority: Finance Minister Sitharaman At CIIs Annual Business Meeting - अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में लौटने वाले हैं PM मोदी : CII की सालाना कारोबार बैठक में वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा को सरकारी प्रोत्साहन और हरित हाइड्रोजन एवं हरित अमोनिया को बढ़ावा देने से युवाओं को रोजगार अवसर भी मिलेंगे.

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा लोकसभा चुनावों में अच्छे बहुमत के साथ जीत हासिल कर फिर से सत्ता में लौटने वाले हैं. अगर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस चुनाव में जीत मिलती है तो मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालेंगे. चुनावी नतीजों की घोषणा चार जून को होगी. सीतारमण ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की सालाना कारोबार बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रहे हैं.’ उन्होंने उद्योग जगत के दिग्गजों की मौजूदगी में कहा, ‘नई सरकार बनने के तत्काल बाद हम जुलाई में पेश होने वाले आम बजट को लेकर सीआईआई के साथ संवाद कायम करेंगे. इस बारे में सीआईआई की टीम के साथ काफी परामर्श होना है.’

वित्त मंत्री ने कहा कि देश में वृद्धि के अपार अवसर हैं और वे अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों तक फैले हुए हैं. वैश्विक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देने की क्षमता को आईएमएफ और एसएंडपी जैसी वैश्विक एजेंसियों ने भी मान्यता दी है.

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि उपभोग व्यय में वृद्धि के कारण विशाल भारतीय उपभोक्ता बाजार के 2031 तक दोगुना होने की उम्मीद है. इससे यह सुनिश्चित होगा कि देश भविष्य में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा.

सीतारमण ने कहा कि रिजर्व बैंक और आर्थिक समीक्षा के मुताबिक भारत अतीत की दोहरे बहीखाते की समस्या से उबरकर दोहरे बहीखाता लाभ की ओर बढ़ गया है. इससे बाजार में जीवंतता आई है और कंपनियों का निवेश बढ़ा है. दोहरे बहीखाते की समस्या से आशय एक तरफ बैंकों के फंसे कर्ज के बढ़ने और दूसरी तरफ कंपनियों पर जरूरत से ज्यादा कर्ज के होने से है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को अपनी जनसंख्या के उम्र आधारित लाभांश अगले 30 वर्षों तक मिलता रहेगा. सार्वजनिक-निजी भागीदारी से कौशल विकास पर ध्यान देकर समृद्धि और उपभोक्ता मांग बढ़ाई जा सकती है. वित्त मंत्री ने कहा कि हरित ऊर्जा और टिकाऊ भविष्य की दिशा में भारत का बदलाव नए बाजार और मांग पैदा करेगा. सौर ऊर्जा को सरकारी प्रोत्साहन और हरित हाइड्रोजन एवं हरित अमोनिया को बढ़ावा देने से युवाओं को रोजगार अवसर भी मिलेंगे.



Source link

x