PM Modi Mann Ki Baat New Parliament Building Inauguration 101 Episode Bjp Narendra Modi
[ad_1]
PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (28 मई) मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया है. पीएम मोदी बोले, ‘मन की बात’ का ये एपिसोड सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ है. पिछले महीने हम सभी ने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया है. आपकी भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है.
पीएम मोदी बोले, जब ‘मन की बात’ का प्रसारण हुआ, तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग टाइम जोन में, कहीं शाम हो रही थी तो कहीं देर रात थी. इसके बावजूद, बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला.
पीएम मोदे ने कहा, पिछले मन की बात में काशी तमिल संगमम की बात की. सौराष्ट्र तमिल संगमम की बात की. कुछ समय पहले ही वाराणसी में काशी तेलुगू संगमम भी हुआ. एक भारत श्रेष्ठ भावना को ताकत देने वाला ऐसे ही एक और अनूठा प्रयास देश में हुआ है. ये प्रयास है- युवा संगम का.
पीएम मोदी ने जापान दौरे का किया जिक्र
पीएम मोदी ने इस दौरान जापान के दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि, कुछ दिनों पहले मैं जापान गया जहां मुझे हिरोशिमा पीस मेमोरियल में जाने का मौका मिला. ये एक भावुक कर देने वाला पल था. जब हम इतिहास की यादों को संजो कर रखते हैं तो आने वाली पीढ़ियों की बहुत मदद करताा है.
[ad_2]
Source link