PM Modi Narendra Modi Qualification Degrees University Name Varanasi Lok Sabha Seat Affidavit – कहां से पढ़ाई, कौन सी डिग्री… जानें- PM मोदी ने 2024 के चुनावी हलफनामे में दी है क्या जानकारी
नई दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी सीट से मंगलवार को नामांकन परचा भरा. इस दौरान दाखिल हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति, शिक्षा सहित तमाम जानकारी दी है. चुनावी हलफनामे के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने मास्टर्स ऑफ आर्टस (MA) तक की शिक्षा प्राप्त की है. पीएम मोदी ने साल 1967 में दसवीं कक्षा पास की थी. वहीं उन्होने स्नातक (बैचलर ऑफ आर्टस) BA 1978 में किया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद पीएम मोदी ने साल 1983 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही एमए की डिग्री ली थी.
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी के पास नहीं है खुद का घर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अपना खुद का कोई घर नहीं है, उनके पास कोई गाड़ी भी नहीं है. पीएम के पास कुल 52,920 रुपये कैश है. वहीं स्टेट बैंक के गांधीनगर शाखा में 73,304 तो एसबीआई के ही वाराणसी शाखा में केवल 7000 हजार रुपये हैं. पीएम मोदी के पास 2,85,60,338 करोड़ की स्टेट बैंक में एफडी भी है.
पीएम मोदी के पास 1.27 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट
पीएम मोदी की ओर से दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबिक, उनकी चल संपत्ति में 2014 और 2019 के बीच 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. उनकी ज्यादातर चल संपत्ति भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में 1.27 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में है. एफिडेविट में पीएम मोदी ने ये भी जानकारी दी कि वो हर साल कितना इनकम टैक्स भरते हैं.
पीएम मोदी की 5 साल की इनकम
पीएम मोदी ने एफिडेविट में अपने पिछले 5 साल के इनकम का भी ब्योरा दिया है. 2018-19 में उनकी इनकम 11 लाख 14 हजार 230 थी. 2019-20 में उनकी इनकम 17 लाख 20 हजार 760 हुई. 2020-21 में पीएम की इनकम 17 लाख 07 हजार 930 हुई. 2021-22 में उनकी इनकम 15 लाख 41 हजार 870 थी. वहीं, 2022-23 में प्रधानमंत्री को 23 लाख 56 हजार 080 रुपये का इनकम हुआ है.
ये भी पढ़ें-: