PM Modi Nomination On Ganga Saptami, Importance And Significance, Pushya Nakshatra On Ganga Saptami – पंडित ने बताया पीएम मोदी के गंगा सप्तमी पर पुष्य नक्षत्र में नामांकन करने का महत्व और क्या है इस दिन की खासियत


पंडित ने बताया पीएम मोदी के गंगा सप्तमी पर पुष्य नक्षत्र में नामांकन करने का महत्व और क्या है इस दिन की खासियत

पीएम मोदी गंगा सप्तमी के दिन नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे हैं. 

Ganga Saptami 2024: पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर गंगा सप्तमी पड़ती है. इस दिन मां गंगा की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है, साथ ही इस दिन गंगा स्नान करने का विशेष महत्व होता है. इस साल 14 मई के दिन गंगा सप्तमी मनाई जाएगी. गंगा सप्तमी के दिन ही प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) वाराणसी में नामांकन करने वाले हैं. गंगा संप्तमी पर नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी अस्सी घाट जाएंगे और गंगा स्नान करेंगे. साथ ही, पीएम मां गंगा की पूजा करने वाले हैं. इसके पश्चात, वे बाबा काल भैरव की पूजा करने के लिए जाएंगे और काल भैरव का आशीर्वाद लेकर अपना नामांकन करेंगे. सूत्रों के अनुसार, 14 मई की सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी नामांकन करने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें

Ganga Saptami 2024: कल है गंगा सप्तमी, जानिए इस दिन का महत्व और पौराणिक कथा

पंडित शिव कुमार शास्त्री के अनुसार, “गंगा संप्तमी के दिन पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshatra) बन रहा है. ज्योतिष के अनुसार, पुष्य नक्षत्र को नक्षत्रों में सर्वोत्तम माना जाता है. पुष्य नक्षत्र के स्वामी ब्रहस्पति होते हैं और पुष्य नक्षत्र कर्क राशि में आता है व कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं. चंद्रमा और बृहस्पति के योग में गजकेसरी योग का निर्माण होता है. इस चलते ज्योतिषीय आइने में सप्तमी तिथि, मंगलवार का दिन, पुष्य नक्षत्र और गजकेसरी योग के निर्माण से राजाओं का विजय प्राप्त करने का शुभ मुहूर्त बनता है. इसीलिए इस शुभ मुहूर्त में नामांकन करना ज्योतिषीय आइने से बेहद शुभ है.”

Ganga Saptami 2023: कल है गंगा सप्तमी, इस आरती से करेंगे पूजा तो खुश होंगी मैया, मिलेगा आशीर्वाद!

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि की शुरूआत 13 मई, शाम 5 बजकर 20 मिनट पर हो जाएगी और इस तिथि का समापन अगले दिन 14 मई, मंगलवार शाम 6 बजकर 49 मिनट पर होगा. उदयातिथि को देखते हुए गंगा सप्तमी 14 मई के दिन ही मनाई जाएगी और इसी दिन स्नान करना अत्यधिक शुभ होगा. गंगा सप्तमी की पूजा का शुभ मुहूर्त (Puja Shubh Muhurt) सुबह 10 बजकर 56 मिनट से दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर माना जा रहा है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन



Source link

x