PM Modi On Muslim Minority In India After Meeting With US President Joe Biden | अल्पसंख्यकों को लेकर किया गया सवाल तो पीएम मोदी बोले


PM Narendra Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (22 जून) को राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक की. इस बैठक के बाद पीएम मोदी और बाइडेन की ओर से साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें उनसे भारत में मानवाधिकार और अल्पसंख्यकों को लेकर सवाल किए गए.

इस पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत में डेमोक्रेसी है. जैसा कि प्रेसिडेंट बाइडेन ने कहा कि दोनों के डीएनए में लोकतंत्र है, लोकतंत्र को हम जीते हैं. हमारी सरकार लोकतंत्र के मूल्यों के आधार पर बनी संविधान के आधार पर चलती है. यहां कास्ट, क्रीड और जेंडर को लेकर कोई भेदभाव नहीं होता है.

पीएम मोदी ने कहा कि अगर ह्यूमन वैल्यूज और ह्यूमन राइट नहीं तो डेमोक्रेसी है ही नहीं. भारत सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास से चलता है. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद का मुद्दा एक बार फिर उठाया. 

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा, “मुझे आश्चर्य हो रहा कि लोग कहते हैं, लोग कहते हैं नहीं…भारत एक लोकतंत्र है. जैसे राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों के डीएनए में लोकतंत्र है. लोकतंत्र हमारी आत्मा है, लोकतंत्र हमारी रगों में है. इसी लोकतंत्र को हम जीते हैं. हमारे पूर्वजों ने उसको शब्दों में संविधान के रूप में ढाला है.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी सरकार लोकतंत्र के मूल्यों के बने हुए आधार पर बने संविधान पर चलती है. हमारा संविधान और हमारी सरकार, हमने सिद्ध किया है कि डेमोक्रेसी कैन डिलीवर और डिलीवर कहें तब कास्ट, क्रीड, रिलीजन और जेंडर किसी भी भेदभाव की वहां जगह नहीं होती है. जब लोकतंत्र की बात करते हैं तब अगर ह्यूमन वैल्यूज नहीं है, मानवता नहीं है, ह्यूमन राइट्स नहीं हैं..फिर तो वो लोकतंत्र है ही नहीं.” उन्होंने कहा कि भारत के लोकतांत्रित मूल्यों में कोई भेदभाव नहीं है. न धर्म के आधार पर, न जाति के आधार पर, न उम्र के आधार पर और न भू भाग के आधार पर.

अमेरिका से संबंधों पर पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “अमेरिका आज भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. व्यापार से जुड़े लंबित मसलों को सुलझाकर हम एक नई शुरुआत करें. आज की बातचीत से संबंधों में एक नया अध्याय जुड़ा है. निवेश साझेदारी दोनों देशों के लिए नहीं बल्कि विश्व के लिए भी लाभदायक है. हमने निर्णय लिया है कि व्यापार से जुड़े लंबित मुद्दों को समाप्त कर नई शुरुआत की जाए.”

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन क्या बोले?

यूएस प्रेसिडेंट ने कहा, “लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर पीएम मोदी से मेरी बातचीत हुई है. दोनों देश डेमोक्रेसी, डायवर्सिटी, कल्चर में भरोसा करते हैं. भारत और अमेरिका के डीएनए में डेमोक्रेटिक वैल्यूज हैं.” उन्होंने आगे कहा कि भारत अब दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है. यह एक लोकतंत्र है. हम समझते हैं कि यह हमारे लोगों की प्रतिभा और रीढ़ है. 

प्रेसिडेंट वाइडेन ने कहा, ” मेरी पीएम मोदी से आज काफी अच्छी प्रॉडक्टीव मीटिंग रही. हम बीते सालों में कई बार मिल चुके हैं. इस बीच भारत अमेरिका के रिश्ते बेहद मजबूत हुए हैं. बीते दशकों में व्यापार भी दोनों देशों के बीच डबल हुआ है.”

ये भी पढ़ें: PM Modi US Visit: ‘मैं अगर राष्ट्रपति होता तो…’, भारत में अल्पसंख्यकों को लेकर बोले बराक ओबामा





Source link

x