PM Modi On Rajasthan Congress Crisis And Rift Between Ashok Gehlot And Sachin Pilot


PM Modi On Rajasthan Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान के दौरे पर गए. यहां उन्होंने अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान कांग्रेस में चल रही हलचल पर तंज कसा. पीएम ने कहा, “लोगों ने 2014 में केंद्र में स्थिर सरकार बनाई. बीजेपी ने आपके हर आदेश की मर्यादा रखी है, लेकिन आपने पांच साल पहले राजस्थान में भी एक जनादेश दिया था. बदले में आपको क्या मिला, अस्थिरता और अराजकता. यहां पांच साल से विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री आपस में लड़ने में ही व्यस्त हैं.” 

पीएम मोदी ने आगे कहा, “राजस्थान की जनता की कांग्रेस को कोई चिंता नहीं है. यहां अपराध चरम पर है. लोग अपने त्योहार शांति से नहीं मना पाते. कब कहां दंगा हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है. यहां बेटियों के खिलाफ साजिश करने वालों को कांग्रेस ने खुली छूट दे रखी है. कांग्रेस को बेटियों के हितों की कोई परवाह नहीं है.” इससे पहले पीएम ने पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर का दौरा किया और पूजा अर्चना की. 

गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच हाल ही में मतभेद खुलकर सामने आए हैं. सचिन पायलट ने गहलोत सरकार के खिलाफ धरना भी दिया था. विवाद सुलझाने के लिए दोनों नेताओं के साथ सोमवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लंबी बैठक भी की थी.

इस बैठक के बाद कांग्रेस ने कहा था कि दोनों नेता आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर सहमत हैं और उनके बीच के मुद्दों का समाधान आलाकमान करेगा. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि गहलोत और पायलट पार्टी के प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं. हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया था.

ये भी पढ़ें- 

अजमेर की रैली में प्रधानमंत्री का कांग्रेस पर वार, ‘लोग पूछते हैं कि मोदी इतने पैसे लाता कहां से है? मैं बताता हूं…’



Source link

x