PM Modi On US Visit Know What Is H1b Visa And Its Rules To Go America He Talked About In His Speech
PM Modi On H1B Visa On His US Visit: अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा पर गए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच H1B वीजा को लेकर बातचीत हो सकती है. अमेरिका और इंडिया में H-1B वीजा हमेशा से ही एक चर्चित विषय रहा है. दरअसल, H-1B के जरिए भारतीयों का अमेरिका जाना और वहां रहना आसान हो जाता है. जानकारों का मानना है कि पीएम मोदी और जो बाइडेन की इस मुलाकात के बाद अमेरिका की ओर से H-1B के नियमों में ढील दी जा सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर ये H-1B वीजा क्या होता है और किन्हें मिलता है?
क्या होता है H-1B वीजा ?
यह तो सभी जानते हैं कि विदेश जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती है. हर देश अलग-अलग तरह के वीजा जारी करता है. इसी तरह अमेरिका भी उन लोगों के लिए H-1B वीजा जारी करता है, जो वहां काम करने के लिए जाते हैं. यह गैर प्रवासी वीजा है. अमेरिकी कंपनियां अपने विदेशी कर्मचारियों के लिए यह वीजा जारी करती हैं. यह वीजा इमीग्रेशन एंड नेशनलिटी एक्ट की धारा 101 (A) (15)(H) के तहत जारी होता है. इसकी शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने साल 1990 में अमेरिकी की थी. यह करीब तीन साल के लिए वैलिड होता है. हालांकि, इसकी अवधि बढ़वाकर 6 साल तक की जा सकती है.
इनको मिलता है ग्रीन कार्ड
जिनका वीजा खत्म हो जाता है, उन्हें फिर अमेरिका में नागरिकता के लिए आवेदन करना होता है. H-1B वीजा के लिए कोई भी विदेशी नागरिक रजिस्ट्रेशन कर सकता, जिसके बाद उसे ग्रीन कार्ड दिया जाता है. लेकिन जिन लोगों के वीजा की अवधि पूरी हो चुकी होती है, उन्हे ग्रीन कार्ड नहीं दिया जाता है. एच-1बी वीजा धारक व्यक्ति अपनी बीवी और बच्चों के साथ अमेरिका में रह सकता है.
H-1B वीजा के लिए कौन कर सकता है आवेदन?
H-1B बनवाने के लिए आवेदक को 12 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए. हालांकि, कुछ शर्तों के साथ इसमें छूट भी दी जा सकती है. इसके साथ ही आपको जिस नौकरी के लिए आवेदक को जिस नौकरी के लिए बुलाया गया है, वह उसमें कुशल हो. सालाना वेतन को लेकर भी सीमा निर्धारित की गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. पूरी प्रक्रिया के बाद लास्ट में 2 इंटरव्यू शेड्यूल होते हैं, जिनमें से एक यूएस एंबेसी में जाकर होता है. सभी पात्रता पूरी होने के बाद ही वीजा दिया जाता है.
यह भी पढ़ें – अमेरिका की राजधानी है वॉशिंगटन डीसी, जानिए इसमें DC का क्या मतलब है