PM Modi Rally: ‘जो अयोध्या में श्रीराम को ले आए वो देवता ही न हुए’… देवघर में दिखी PM मोदी के लिए दीवानगी
देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव में एक तरफ प्रथम चरण का चुनाव पूरा हो रहा था, वहीं दूसरी ओर देवघर में मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे. 20 नवंबर को दूसरे चरण में देवघर में मतदान होने हैं, जिसमें देवघर, सारठ और मधुपुर विधानसभा शामिल है. इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता का समर्थन जुटाने पीएम नरेंद्र मोदी रंगा सिरसा के मैदान में जनसभा करने पहुंचे. उनको देखने-सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. साथ ही लोकल 18 से अपने मन की बात की…
बड़ी दूर से आए हैं मोदीजी को देखने
पीएम नरेंद्र मोदी को चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए दूरदराज से बड़ी संख्या में पहुंचे. लोगों का कहना था कि अब तक वे बस टीवी या फिर मोबाइल पर ही पीएम मोदी को देखते आए हैं. जीवन में पहली बार प्रत्यक्ष रूप से उनको देखेंगे. उनको देखकर जीवन धन्य हो गया. कोई निजी वाहन तो कोई ट्रेन से यहां पहुंचा था. 30 किलोमीटर दूरे से पैदल यात्रा कर भी लोग पीएम मोदी को देखने पहुंचे थे.
मोदी जी हमें बचा रहे हैं… हम मोदीजी को बचाएंगे
जामताड़ा जिला से 60 किलोमीटर की यात्रा कर पहुंचे कपिल यादव बोले, मोदी जी हमें अनाज, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना यानी रोटी, कपड़ा और मकान देकर बचा रहे हैं. हमारा भी फर्ज़ है कि हमलोग मोदी जी को बचाएंगे.
70 किलोमीटर दूर से आई महिला
दुमका के शिकारीपाडा यानी 70 किलोमीटर दूर से आई महिला भैरवी देवी बोलीं, मोदीजी ही हमारे सब कुछ हैं. उनको सिर्फ सुना था, लेकिन आज पहली बार सामने से देखने को मिलेगा. ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है. जीवन धन्य हो गया.
जो अयोध्या में भगवान राम को लाए वो देवता से कम नहीं
मधुपुर से पहुंचीं मनीषा देवी ने कहा, मोदीजी नेताओं मे सबसे अच्छे लगते हैं. उन्होंने हम लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. जो अयोध्या में भगवान राम को लेकर आए हैं, वो किसी देवता से कम नहीं हैं.
मोदीजी भगवान हैं…
मधुपुर निवासी 60 वर्षीय ब्रह्मदेव मंडल बोले, मोदीजी भगवान हैं. कमल उनका निशान है. जनता को भी कमल के जैसा ही रखेंगे. आज कई लोग अपना घर ठीक से नहीं चला पा रहे, मोदीजी तो पूरा देश चला रहे हैं… तो भगवान ही हुए न जी. वहीं, अनिल यादव का कहना है 24 की उम्र में मैंने ऐसा प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा, जो वादा जनता के सामने करते हैं वो जरूर निभाते हैं.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 17:47 IST