PM Modi Speech in US Live: AI का एक और मतलब अमेरिका-इंडिया, यूएस संसद में बोले पीएम मोदी
वॉशिंगटन. पीएम मोदी अमेरिका स्टेट विजिट के आखिरी पड़ाव पर हैं. आज पीएम मोदी दूसरी बार यूएस कांग्रेस यानी अमेरिका संसद के दोनों सदनों सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं. ऐसा करने वाले वह पहले प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रम्प के दौर में ज्वाइंट सेशन को संबोधित किया था.
पीएम मोदी के संबोधन से जुड़े हर अपडेट के लिए यहां देखें
– PM Modi Speech in US Live: लोकतंत्र हमारे पवित्र और साझा मूल्यों में से एक है. पूरे इतिहास में एक बात स्पष्ट रही है कि लोकतंत्र वह भावना है जो समानता और सम्मान का समर्थन करती है. लोकतंत्र वह विचार है जो बहस और चर्चा का स्वागत करता है. लोकतंत्र वह संस्कृति है जो विचार और अभिव्यक्ति को पंख देती है. भारत को प्राचीन काल से ही ऐसे मूल्यों का सौभाग्य प्राप्त है. भारत लोकतंत्र की जननी है.
– PM Modi Speech in US Live: अमेरिका की स्थापना समान लोगों वाले राष्ट्र के दृष्टिकोण से प्रेरित थी. यहां लाखों लोग हैं जिनकी जड़ें भारत में हैं, उनमें से कुछ इस कक्ष में गर्व से बैठते हैं और एक मेरे पीछे है. पीएम मोदी ने कमला हैरिस की तरफ इशारा किया.
– PM Modi Speech in US Live: “मैं धैर्य, अनुनय और नीति की लड़ाई से जुड़ सकता हूं. मैं विचारों और विचारधारा की बहस को समझ सकता हूं. लेकिन मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि आप दो महान लोकतंत्रों – भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच संबंधों का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए हैं.
– PM Modi Speech in US Live: पिछले कुछ वर्षों में AI- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काफी प्रगति हुई है. साथ ही, एक अन्य एआई- अमेरिका और भारत में और भी महत्वपूर्ण विकास हुआ है.
– PM Modi Speech in US Live: पीएम मोदी ने कहा, “सात जून पहले यहां खड़े होकर, जब हैमिल्टन ने सभी पुरस्कार जीते थे, मैंने कहा था कि इतिहास की झिझक हमारे पीछे है. अब, जब हमारा युग एक चौराहे पर है, मैं इस सदी के लिए अपने आह्वान के बारे में बोलने के लिए यहां हूं.”
– PM Modi Speech in US Live: अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करना हमेशा एक बड़ा सम्मान होता है. ऐसा दो बार करना एक असाधारण विशेषाधिकार है. इस सम्मान के लिए मैं भारत की 1.4 अरब जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. मैं देख रहा हूं कि आप में से लगभग आधे लोग 2016 में यहां थे. मैं दूसरे आधे हिस्से में पुराने दोस्तों और नए दोस्तों का उत्साह भी देख सकता हूं.
– अमेरिकी संसद मोदी-मोदी के नारों से गूंज रही है. अमेरिकी सीनेटर मोदी-मोदी के नारे लगाकर तालियां बजा रहे हैं.
PM Modi Speech in US Live: अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले भारतीय समुदाय के लोग यूएस कैपिटल के बाहर एकत्रित हुए और ‘भारत माता की जय, ‘वंदे मातरम’ और ‘वेलकम मोदी’ के नारे लगाए.
#WATCH | Washington, DC | Members of the Indian diaspora gather outside US Capitol, chant ‘Bharat Mata ki Jai, ‘Vande Mataram’ and ‘Welcome Modi’, before PM Modi’s address at the Joint Sitting of the US Congress. pic.twitter.com/tHVpJjCCIo
— ANI (@ANI) June 22, 2023
.
FIRST PUBLISHED : June 23, 2023, 01:16 IST