PM Modi Targeted Congress On The Issue Of Deepfake Video In In Osmanabad, Maharashtra – मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो बिकने लगे हैं: महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा
पीएम मोदी (PM Modi) ने आज महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित किया. महाराष्ट्र के उस्मानाबाद की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव भारत के स्वाभिमान का है. आपने 10 साल पहले का समय देखा है, आप आज का समय भी देख रहे हैं. आज दुनिया उस भारत को जानती है जो दुनिया के विकास को गति दे रहा है… जब कांग्रेस (Congress) की सरकार थी, तब किसानों के हिस्से की खाद भी लूट जाती थी. किसानों को यूरिया के लिए लाठियां खानी पड़ती थी. लेकिन बीते 10 वर्षों में किसानों को हमने यूरिया की कमी नहीं आने दी. पिछले साल ही हमने खाद पर किसानों को 2.5 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है.
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपका जीवन बदलना चाहता हूं
पीएम मोदी ने कहा कि जिसका चंद्रयान (Chandrayaan) वहां पहुंचता है, जहां कोई नहीं पहुंचा. जो भारत एक साथ 100 सैटेलाइट भेजता है. वो भारत, जो गगनयान को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है. वो भारत, जिसने मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन बनाई. वो भारत, जिसने दुनिया के करोड़ों लोगों की जान बचाई. वो भारत, जो बड़े से बड़े युद्ध से भी अपने नागरिकों को सुरक्षित निकाल कर लाता है. इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि आपका जीवन बदलने के लिए दिन-रात काम करता है. वहीं INDI गठबंधन वाले मोदी को बदलने के लिए पूरी ताकत लगा रहें है. मैं आपका जीवन बदलना चाहता हूं लेकिन वे मुझे बदलना चाहते हैं.
फेक वीडियो के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ये भी कहा कि जिनके घोटाले (Scam) मैंने रोके हैं, वो मोदी से गुस्सा होंगे या नहीं? वो मोदी को गालियां देंगे या नहीं? आजकल ये इसी काम में लगे हैं. इनकी हालत यह है कि झूठ नहीं चलता है तो AI के द्वारा हमारे चेहरे का उपयोग करके उनकी ‘मोहब्बत की दुकान’ में फेक वीडियो (Fake Video) बिकने लगे हैं…ये फेक वीडियो बना रहे हैं. मोदी की आवाज को और मोदी के भाषण का उपयोग करके नई-नई चीजें गढ़…कांग्रेस पार्टी इतनी कंगालियत पर पहुंच गई है कि उसको पराजय का भय सता रहा है.
ये भी पढ़ें : कोविशील्ड वैक्सीन से ब्लड क्लॉटिंग का खतरा, बढ़ सकता है हार्ट अटैक का चांस! जानें- क्या है TTS
ये भी पढ़ें : सेक्स स्कैंडल मामले में फंसे प्रज्वल रेवन्ना को JDS से किया गया निलंबित