PM Modi To Lead Yoga Session At UN Secretariat On June 21 – प्रधानमंत्री मोदी 21 जून को संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में योग सत्र की अगुवाई करेंगे: शोम्बी शार्प
नई दिल्ली:
भारत में संयुक्त राष्ट्र के ‘रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर’ शोम्बी शार्प ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में योग सत्र की अगुवाई करेंगे. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) शांति स्थापना के 75 साल पूरे होने के मौके पर यहां आयोजित एक संगोष्ठी के इतर ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि 2015 से दुनिया ने सही मायने में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को अपनाया है.
यह भी पढ़ें
शार्प ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी 21 जून को संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे.”उन्होंने कहा, ‘‘योग का महत्व हर कोई समझ गया. यह उन लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय दिनों में से एक है, और वास्तव में बहुत सी चीजों का प्रतीक है.”
उन्होंने कहा कि योग ने कोविड-19 महामारी जैसे कठिन समय में लोगों की मदद की. इससे पहले, शार्प ने संगोष्ठी के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस का एक संदेश पढ़ा. संदेश पढ़ने के बाद, उन्होंने दशकों से संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना में योगदान के लिए भारत को धन्यवाद दिया.
शार्प ने कहा, ‘‘भारत का दिल से बहुत धन्यवाद.”संगोष्ठी के दौरान अपने संबोधन में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का भारत के स्थायी सदस्य के रूप में विस्तार करने की वकालत की और कहा कि संयुक्त राष्ट्र निकायों को ‘‘अधिक लोकतांत्रिक और हमारे युग की वर्तमान वास्तविकताओं का प्रतिनिधित्व करने वाला” बनाने का समय आ गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)