PM Modi US And Egypt Visit MEA Statement About PM Complete Schedule Address Indian People And US Congress Meeting With Joe Biden


PM Modi US Visit: पीएम नरेंद्र मोदी 20 जून को अमेरिकी दौरे पर निकल रहे हैं, जहां उनकी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात होगी. राष्ट्रपति बाइडेन के निमंत्रण पर ही पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं. अमेरिका के बाद पीएम मोदी मिस्र के दौरे पर भी जाएंगे. वो 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र के दौरे पर होंगे. इस दौरान पीएम कई अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है. विदेश मंत्रालय की तरफ से पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर जानकारी साझा की गई है. 

ये होगा पीएम मोदी का शेड्यूल
पीएम मोदी 21 जून को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत होगा और पीएम मोदी के सम्मान में स्टेट डिनर का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद प्रधानमंत्री 23 जून को कम्यूनिटी इवेंट में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे, जिसकी पूरी तैयारियां हो रही हैं. 

विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैकार्थी और सीनेट के स्पीकर चार्ल्स शूमर समेत कई सांसदों के निमंत्रण पर 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. इसके एक दिन बाद यानी 23 जून को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, मोदी के सम्मान में लंच की मेजबानी करेंगे. 

प्रधानमंत्री के तौर पर मिस्र की पहली यात्रा
पीएम मोदी आधिकारिक बैठकों के अलावा कई बड़ी कंपनियों के सीईओ और अन्य अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे. अपनी दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण के तहत प्रधानमंत्री मोदी 24 से 25 जून तक मिस्र की राजकीय यात्रा पर काहिरा जाएंगे. मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर यह यात्रा कर रहे हैं. अल-सीसी ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की थी और उसी समय उन्होंने प्रधानमंत्री को मिस्र यात्रा के लिए आमंत्रित किया था. यह प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की मिस्र की पहली यात्रा होगी. 

(इनपुट- भाषा से भी)

ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र में फिर जागा औरंगजेब का ‘जिन्न’! कोल्हापुर के बाद अब लातूर में बवाल, एक आरोपी गिरफ्तार



Source link

x