PM Modi US Visit: अब नहीं बचेंगे ये 12 गैंगस्टर, सबको घसीटकर लाएगा भारत, PM मोदी ट्रंप को देंगे क्राइम कुंडली


Last Updated:

PM Modi US Visit: पीएम मोदी फ्रांस से सीधे अमेरिका जाएंगे. उनके अमेरिका दौरे पर 12 गैंगस्टरों की लिस्ट ट्रंप प्रशासन को सौंपी जाएगी. इसमें अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार शामिल हैं. गृह मंत्रालय ने यह लिस्ट तैयार …और पढ़ें

लॉरेंस के भाई समेत 12 गैंगस्टर की शामत, US से घसीट लाएगा भारत, PM ले गए कुंडली

अमेरिका में बैठे 12 गैंगस्टर की लिस्ट तैयार, इस हफ्ते वॉशिंगटन को सौंप सकता है नई दिल्ली

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर 12 गैंगस्टरों की लिस्ट सौंपेंगे.
  • अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार लिस्ट में शामिल.
  • गृह मंत्रालय ने गैंगस्टरों की कुंडली तैयार की.

PM Modi US Visit: अमेरिका में छिपे बैठे भारत के दुश्मनों की अब खैर नहीं. अब उन गैंगस्टरों की शामत आने वाली है, जो अमेरिका में बैठकर भारत में कांड करते हैं. मोदी सरकार ने उनकी कुंडली तैयार कर ली है. एक्शन का पूरा प्लान भी बन गया है.अब केवल इंतजार है पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचने की. जी हां, जब कल पीएम मोदी अमेरिका पहुंचेंगे तो गैंगस्टरों का काला चिट्ठा भी पहुंच जाएगा. जी हां, गृह मंत्रालय के निर्देश पर भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने अमेरिका में बैठे 12 गैंगस्टरों की लिस्ट और कुंडली तैयार कर ली है. सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी जब अमेरिका में रहेंगे तो ट्रंप प्रशासन से यह लिस्ट शेयर की जा सकती है. अमेरिका को उन गैंगस्टरों की कुंडली से वाकिफ कराने का मकसद उन सभी पर एक्शन है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, भारत जो लिस्ट अमेरिका को सौंपेगा, वह बहुत खास है. इस लिस्ट में अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार जैसे कुख्यात गैंगस्टर के नाम शामिल हैं.केंद्रीय एजेंसियों के पास पहले से ही विदेशों में फरार अपराधियों की एक लिस्ट थी. मगर पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए विशेष तौर पर अमेरिका में छिपे गैंगस्टरों की लिस्ट तैयार करने को कहा गया था. पीएम मोदी अभी फ्रांस में हैं. वह 12 फरवरी को अमेरिका पहुंचेंगे. दो दिनों तक वह अमेरिका और भारत की दोस्ती को और मजबूत करने की कोशिश में कई बड़े अहम समझौते करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद यह पीएम मोदी का पहला अमेरिका दौरा होगा.

अमेरिका को सौंपी जाएगी पूरी कुंडली
सूत्रों की मानें तो खुद गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह लिस्ट तैयार की गई है. इस लिस्ट में न केवल नाम हैं, बल्कि उन 12 गैंगस्टरों के कांड भी हैं. भारत में उन्होंने क्या-क्या कांड किए हैं, उसका पूरी कुंडली तैयार है. साथ ही इसमें यह भी साफ-साफ मेंशन है कि भारत सरकार उन्हें वापस लाने के लिए क्या-क्या प्रयास कर रही है. सुरक्षा एजेंसियों को उम्मीद है कि इससे सफलता मिलेगी. उन अपराधियों को भारत लाने का रास्ता भी साफ होगा. अब सवाल है कि आखिर इसमें किन-किन गैंगस्टरों के नाम हैं.

  1. अनमोल बिश्नोई
  2. गोल्डी बरार का साथी दरमनजोत सिंह कहलों उर्फ दरमन कहलों
  3. अमृतपाल सिंह
  4. हरजोत सिंह
  5. हरबीर सिंह
  6. नवरूप सिंह
  7. स्वर्ण सिंह उर्फ फौजी
  8. साहिल कैलाश रितोली
  9. योगेश उर्फ बॉबी बेरी
  10. आशु उर्फ भानू प्रताप सांभली
  11. अमन संभली
  12. सतिंदरजीत सिंह

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अनमोल का नाम
बीते दिनों एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को पिछले साल नवंबर में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था. इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे फर्जी दस्तावेजों के साथ यात्रा करते हुए पाया था. वह तब से अमेरिका की जेल में है. पिछले महीने मुंबई की एक विशेष अदालत ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में अनमोल और दो अन्य वांछित आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था.

homenation

लॉरेंस के भाई समेत 12 गैंगस्टर की शामत, US से घसीट लाएगा भारत, PM ले गए कुंडली



Source link

x