PM Modi US Visit Bharat Mata Ki Jai Modi Modi Chant Echo In New York As PM Gets Rousing Welcome From Indian Diaspora
PM Modi Gets Rousing Welcome In Us: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यूयॉर्क आगमन पर भारतीय प्रवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी भी भारतीय समुदाय के लोगों से गर्मजोशी से मिले. पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं. वह मंगलवार (20 जून) को न्यूयॉर्क पहुंचे.
भारतीय प्रवासियों ने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारों के साथ पीएम का स्वागत किया. अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू और संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की.
#WATCH | Members of the Indian community cheerfully welcome PM Modi on his arrival in New York, US pic.twitter.com/8N0rx3hrhh
— ANI (@ANI) June 20, 2023
भारतीय समुदाय के लोगों से यूं मिले PM मोदी
हवाई अड्डे से पीएम मोदी लोटे न्यूयार्क पैलेस होटल पहुंचे जहां भारतीय समुदाय के सदस्य सुबह से उनका इंतजार कर रहे थे. समुदाय के कुछ लोग ‘मोदी जैकेट’ पहने नजर आए, जिस पर उनकी तस्वीर छपी थी. वहीं, वर्जीनिया के 18 वर्षीय क्यान पटेल ने प्रधानमंत्री की तस्वीर को हाथों में ले रखा था.
रंग-बिरंगे परिधानों में कुछ प्रवासी सदस्य भारतीय झंडे लिए हुए थे और यहां भी लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. वहीं, पीएम मोदी ने होटल में उत्साही समर्थकों से कुछ देर बातचीत की और उनमें से कुछ को ऑटोग्राफ दिए.
#WATCH | Indian community welcomes Prime Minister Narendra Modi as he arrives at Lotte New York Palace. pic.twitter.com/cZHTsP8Q7q
— ANI (@ANI) June 20, 2023
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में उनकी मेजबानी करेंगे. इस यात्रा में 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री का संबोधन भी शामिल है.
अपनी यात्रा के बारे में पीएम मोदी ने ये कहा
पीएम मोदी ने अपनी यात्रा से पहले जारी एक बयान में कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन की तरफ से राजकीय यात्रा के लिए यह ‘विशेष निमंत्रण’ दर्शाता है कि दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच साझेदारी कितनी अहम और मजबूत है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं न्यूयॉर्क से अपनी यात्रा शुरू करूंगा, जहां मैं संयुक्त राष्ट्र नेतृत्व और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के साथ संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाऊंगा.’’ बता दें कि अमेरिका की यात्रा के बाद पीएम मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर काहिरा के लिये रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें- PM Modi US Visit: न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी, आज UN में करेंगे योग, ये है अमेरिकी दौरे का पूरा शेड्यूल