PM Modi US Visit Highlights: वॉशिंगटन डीसी पहुंचे पीएम मोदी, भव्य स्वागत के लिए भारतीय समुदाय की जोरदार तैयारी
अमेरिका में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद पीएम मोदी ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क सहित कई दिग्गजों ने मुलाकात की. पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं.
अमेरिका पहुंचने पर प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिका की उनकी यात्रा भारत-अमेरिका साझेदारी की गहराई और विविधता को समृद्ध करने का एक अवसर होगी और जोर देते हुए कहा कि दोनों देश साझा वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में एक साथ मजबूत खड़े हैं. पीएम मोदी अपनी राजकीय यात्रा के पहले दिन न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे. दूसरे दिन, प्रधान मंत्री अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे, ऐसा करने वाले पहले भारतीय नेता होंगे. पीएम मोदी आज रात को राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला के साथ कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ राजकीय भोज में शामिल होंगे. प्रधान मंत्री मोदी जीवंत भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करने और व्यापारिक नेताओं के साथ विचार-विमर्श करने वाले हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त न्यूयॉर्क में दौरे पर हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विशिष्ट लोगों से मुलाकात की. जिसमें सीईओ, शिक्षाविद, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, विद्वानों, उद्यमियों व स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल हैं. पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद सभी ने मीडिया के बीच आकर अपने अनुभवों और किस मुद्दे पर बातचीत हुई. इसको लेकर जानकारी दी. वहीं पीएम मोदी ने भी मुलाकात के कई तस्वीरों को ट्वीट करते हुए जानकारी दी है.
पीएम मोदी 24 जून तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे. इसके बाद पीएम मोदी मिस्त्र के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी की इस अमेरिकी यात्रा को पर हर किसी को नजर बनी हुई है. पीएम मोदी आज राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन द्वारा आयोजित व्हाइट हाउस में रात्रिभोज कार्यक्रम में शामिल होंगे. इससे पहले आज शाम को, भारतीय प्रधान मंत्री आज शाम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र नेतृत्व और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चार दिवसीय दौरे पर रात को अमेरिका पहुंच गए हैं. इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का न्यूयॉर्क में जोरदार स्वागत किया था. इसके बाद पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में एलन मस्क व लेखक रॉबर्ट थुरमन सहित कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात की. पीएम मोदी जब न्यूयॉर्क पहुंचे तो वहां भारत के लोगों ने जोर-शोर से स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी लोटे न्यूयॉर्क पैलेस पहुंचे. जहां उन्होंने एक-एक कर सीईओ, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, विद्वानों, उद्यमियों, शिक्षाविदों, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क से भी मुलाकात की.
पीएम मोदी ने राजकीय दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वीडियो संदेश भी जारी किया. जिसमें उन्होंने बताया कि भारतीय समयानुसार शाम को साढ़े पांच बजे वो यूएन हेडक्वार्टर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. बता दें कि इसके बाद पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन एक निजी डिनर की मेजबानी करेंगे.
बता दें कि पीएम मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिकी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 24 जून को ही मिस्त्र पहुंचेंगे, जहां वो 25 जून तक दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी का यह पहला राजकीय अमेरिकी दौरा है. बता दें कि मंगलवार की रात 10 बजे के करीब पीएम मोदी का विमान न्यूयॉर्क में लैंड किया था. भारत के लिहाज से कई मामलों में ये दौरा खास साबित होने वाला है. इस दौरान अहम रक्षा डील भी होने वाली है.
पीएम मोदी जैसे ही न्यूयॉर्क में लैंड हुए वैसे ही वहां मौजूद लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. पीएम ने वहां पहुंचकर वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी के स्वागत में जुटे भारतीय समुदाय के लोगों ने उनके स्वागत में नृत्य किया और गाना भी गाया.