PM Modi US Visit Live Updates US President Joe Biden White House International Yoga Day Washington DC Andrew Air Base UN Headquarter – PM Modi US Visit Live Updates: पीएम मोदी ने कई हस्तियों से की मुलाकात, कुछ देर में योग दिवस कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा



PM Modi US Visit Live Updates US President Joe Biden White House International Yoga Day Washington DC Andrew Air Base UN Headquarter - PM Modi US Visit Live Updates: पीएम मोदी ने कई हस्तियों से की मुलाकात, कुछ देर में योग दिवस कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

PM Modi in US Live Updates:

PM Modi US Visit Live Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के ऐतिहासिक दौरे पर हैं. पीएम मोदी मंगलवार सुबह भारत से निकले थे और भारतीय समयनुसार रात के लगभग 11 बजे अमेरिका के न्यूयॉर्क पहुंचे. पीएम मोदी का एयरपोर्ट से लेकर होटल तक अमेरिका में भव्य स्वागत किया गया. पीएम ने बुधवार को  प्रमुख अमेरिकी अर्थशास्त्री प्रोफेसर पॉल रोमर और निवेशक एवं हेज फंड ब्रिजवॉटर एसोसिएट्स के सह-संस्थापक रे डेलियो समेत विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों से मुलाकात की. 

डेलियो के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किए गए सुधारों का उल्लेख किया। इनमें अनुपालन में कमी और बड़ी संख्या में कानूनी प्रावधानों को कम करने जैसी चीजें शामिल हैं. मोदी ने डेलियो को भारत में निवेश बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया. मोदी ने ट्वीट किया, कि अपने मित्र, प्रतिष्ठित लेखक और निवेशक रे डेलियो से मिला.  उनसे भारत में निवेश को और बढ़ाने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री मोदी ने खगोल वैज्ञानिक एवं लेखक नील डि ग्रास टायसन से भी मुलाकात की और युवाओं में वैज्ञानिक रुझान पैदा करने पर चर्चा की.

पीएम मोदी और टेस्ला सीईओ  एलन मस्क  की भी बुधवार को मुलाकात हुई.पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने कहा कि वो अगले साल भारत आने की योजना  बना रहे हैं. प्रधानमंत्री यूएन में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर कई क्षेत्र के हस्ती उनके साथ मौजूद हैं. 

Here are the Live Updates on PM Modi’s US Visit:

“योग वैश्विक आंदोलन बना, पूरे संसार को जोड़ता है…” : US से PM मोदी
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर वीडियो सम्मेलन के माध्यम से लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज योग एक वैश्विक आंदोलन बना है, यह पूरे संसार को जोड़ता है. उन्होंने कहा कि आज संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में जो योग कार्यक्रम हो रहा है, मैं उसमें शामिल होऊंगा. भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना, ऐतिहासिक है. यहां पढ़ें पूरी खबर

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग कार्यक्रम के लिए तैयारी अंतिम चरण में
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में तैयारियां चल रही हैं जहां पीएम मोदी #YogaDay2023 समारोह में हिस्सा लेने वाले हैं.

“यह अविश्वसनीय मुलाकात थी”: PM मोदी से मिल गदगद हुईं नीली बेंदापुडी
न्यूयॉर्क में PM मोदी से मुलाकात के बाद पेन्सिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष नीली बेंदापुडी ने कहा कि यह एक अविश्वसनीय मुलाकात थी. प्रधानमंत्री के साथ बैठना और उनकी दृष्टि को सुनना कि ये दो महान लोकतंत्र भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका एक साथ कैसे काम कर सकते हैं, वास्तव में प्रेरणादायक है. यहां पढ़ें पूरी खबर

न्यूयॉर्क में आयोजित होने जा रहे योग कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेयर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रिचर्ड गेरे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि …आज यहां बहुत अच्छा अहसास हो रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने को लेकर न्यूयॉर्क के लोगों में उत्साह
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से योग सत्र का नेतृत्व करेंगे. जिसके मद्देनजर न्यूयॉर्क में लोग उत्साहित हैं. 

PM मोदी के अमेरिका दौरे को केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया -“ऐतिहासिक दौरा…”

अमेरिकी राष्ट्रपतियों का इतिहास और उनसे जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं. यह PM मोदी के नौ साल के कार्यकाल में अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा है, क्योंकि अमेरिका बेहद करीबी और चुनिंदा देशों के प्रमुखों को ही राजकीय यात्रा का निमंत्रण दिया करता है. इस बार का निमंत्रण मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के सवा दो सौ साल से ज़्यादा के इतिहास में 46वें राष्ट्रपति हैं, ने दिया है. बहुत-से अमेरिकी राष्ट्रपति अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी बेहद मशहूर हुए, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ राष्ट्रपतियों के बारे में ऐसे रोचक तथ्य, जो शायद आपने पहले कभी नहीं पढ़े होंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर

टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने पीएम मोदी से की मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को न्यूयॉर्क में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने कहा कि वो अगले साल भारत आने की योजना  बना रहे हैं. 

PM Modi in US Live: मोदी ने अमेरिकी दिग्ग्जों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रमुख अमेरिकी अर्थशास्त्री प्रोफेसर पॉल रोमर और निवेशक एवं हेज फंड ब्रिजवॉटर एसोसिएट्स के सह-संस्थापक रे डेलियो समेत विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों से मुलाकात के दौरान विचारों का आदान-प्रदान किया. प्रधानमंत्री ने उन्हें अपनी सरकार द्वारा आर्थिक वृद्धि को रफ्तार देने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी दी. 





Source link

x