PM Modi US Visit Vs China These Two Countries Are Biggest Trade Partner Of India Know How Much Import Export In FY 2022 23
PM Modi Visit US: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका (America) की पहली राजकीय यात्रा पर गए हैं. पीएम मोदी की इस यात्रा से चीन (China) भन्ना गया है, और वहां के टॉप डिप्लोमैट वांग यी ने भारत (India) और अमेरिका दोनों पर तीखी टिप्पणियां की हैं. वांग ने कहा- ‘भारत से दोस्ती बढ़ाना अमेरिका (US) का सेल्फिश गेम है, और उसका हिस्सा बनने के बजाय भारत को चीन से व्यापारिक रिश्ते (Trade) बढ़ाने चाहिए. भारत या कोई और देश हमें सप्लाई चेन में पीछे नहीं छोड़ सकता.’
बता दें कि अमेरिका और चीन ही वो देश हैं, जिनके साथ भारत का हर साल 100 अरब डॉलर से ज्यादा का व्यापार होता है. इस तरह ये देश भारत के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार हैं. आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में भारत ने चीन के बजाए अमेरिका को तवज्जो दी है और 2022 में अमेरिका चीन को पीछे छोड़ते हुए भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया है. और, अब पीएम मोदी के हालिया दौरे में भारत और अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों में नई जान फूंकी जा सकती है.
ड्रैगन ने कहा- ‘हमसे खरीद ज्यादा करते रहोगे’
भारत अमेरिका से ज्यादा व्यापार करेगा, इसी बात से चीनी सरकार को मिर्ची लग गई है, ऐसे में वहां की सत्तारूढ़ कम्यूनिस्ट पार्टी का मुखपत्र माने जाने वाले ग्लोबल टाइम्स ने वांग के हवाले से लिखा है, कि- ‘भारत यदि ये देख रहा है कि वो अमेरिका से व्यापार करके फायदे में रहेगा, तो पहले यह समझ लेना होगा कि भारत जितना ज्यादा अमेरिका को एक्सपोर्ट (निर्यात) करेगा उतना ज्यादा उसे चीन से इम्पोर्ट (आयात) करने की जरूरत पड़ेगी.’ आंकड़ों पर नजर डालें तो ऐसा हुआ भी है.
चीन से भारत का इम्पोर्ट 4.16% बढ़ गया
भारत का अमेरिका को एक्सपोर्ट (ब्रिकी) स्पष्ट रूप से बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर चीन से भारत का इम्पोर्ट (खरीद) भी काफी बढ़ गया है. आंकड़ों के मुताबिक, 2022-23 में भारत का अमेरिका को एक्सपोर्ट 2.81% बढ़कर 78.31 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वहीं, इस दौरान चीन से भारत का इम्पोर्ट 4.16% बढ़कर 98.51 अरब डॉलर पर पहुंच गया. चीन भारत के लिए अब भी सबसे बड़ा इम्पोर्ट का जरिया बना हुआ है. ये भारत मे नजरिए से ठीक नहीं है, क्योंकि हमारा व्यापार घाटा -77.12 अरब डॉलर का है.
पिछले साल भारत का कुल कितना व्यापार हुआ?
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के डेटा के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022–23 में भारत का कुल व्यापार 1164.19 बिलियन डॉलर का हुआ था. जिसमें $450.06 बिलियन का निर्यात और $714.13 बिलियन का आयात हुआ. जिसमें व्यापार घाटा $267.07 बिलियन का रहा. जिसमें सबसे ज्यादा घाटा हमें चीन से हुआ, जहां से भारत इम्पोर्ट अधिक करता है.
ये भी पढ़िए: अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा पर गए PM मोदी, जानिए यह पिछली यात्राओं से अलग कैसे है
PM Modi US Visit: पीएम मोदी की वाशिंगटन यात्रा भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं के बारे में क्या बताती है?
State Dinner: क्या होता है राजकीय भोज, पीएम मोदी से पहले किस नेता को अमेरिका ने दिया ये सम्मान