PM Modis Two-day Visit To Bihar, Will Pay Obeisance At Takht Shri Harmandir Ji – पीएम मोदी का दो दिवसीय बिहार दौरा, तख्त श्री हरिमंदिर जी में टेकेंगे मत्था
पटना:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए दो दिन के दौरे पर बिहार आ रहे हैं. वह 12 और 13 मई को अलग-अलग राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरे में पीएम मोदी सिख धर्म के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेकने के अलावा पटना में रोड शो भी करेंगे.
यह भी पढ़ें
हरमंदिर जी प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने बताया कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार कोई प्रधानमंत्री तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेकेंगे. उन्होंने कहा कि 13 मई को सुबह 9 बजे पीएम मोदी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचेंगे, इस दौरान वह 20 मिनट तक वहां रुकेंगे.
इससे पहले पीएम मोदी 12 मई को पटना में रोड शो करेंगे. यह रोड शो बेली रोड से शुरू होकर डाक बंगला तक जाएगा. कई प्रधानमंत्री पटना में इससे पहले भी चुनावी सभा कर चुके हैं, लेकिन पहली कोई प्रधानमंत्री रोड शो करने जा रहे हैं.
रोड शो के बाद पीएम पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे और फिर अगले दिन यानी 13 मई को हाजीपुर, वैशाली के मोतीपुर और सारण में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें:-
धर्म के नाम पर लोकतंत्र को कमजोर करना, संविधान बदलना पाप है: प्रियंका गांधी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)