PM Narendra Modi First US State Visit To Take India Partnership To Next Level Says Ambassador Sandhu – भारत-अमेरिका के रिश्ते का लैंडमार्क साबित होगा PM मोदी का राजकीय दौरा: तरणजीत सिंह संधू



dt2hbjvg taranjit singh sandhuindias ambassador to the us PM Narendra Modi First US State Visit To Take India Partnership To Next Level Says Ambassador Sandhu - भारत-अमेरिका के रिश्ते का लैंडमार्क साबित होगा PM मोदी का राजकीय दौरा: तरणजीत सिंह संधू

NDTV से खास बातचीत में संधू ने कहा कि अमेरिका-भारत की साझेदारी प्राकृतिक है. दोनों देशों के बीच हेल्थकेयर पर काम किया जा रहा है. साथ ही इनोवेशन, 5-G,एनर्जी पर भी चर्चा की जा रही है. अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू  कहा कि पीएम मोदी के दौरे के दौरान भारत-अमेरिका के बीच आधिकारिक बातचीत होगी. पीएम मोदी का ये दौरा दुनिया के हित में भी है. संधू ने पीएम मोदी और जो बाइडन की दोस्ती पर बात करते हुए कहा कि दोनों नेताओं की फ्रेंडशिप की दोस्ती 2014 से चली आ रही है.

उन्होंने कहा, “भारत-अमेरिका संबंधों के लिए एक टैगलाइन है. ऐसी भागीदारी, जो और देखने को नहीं मिलेगी. आप सोच सकते हैं कि अच्छे राजनयिक हर रिश्ते के बारे में यही कहते हैं. मेरा विश्वास करें: यह अद्वितीय है.”

पीएम मोदी के ये अमेरिका यात्रा काफी महत्व रखती हैं, क्योंकि भारत इस साल सितंबर में G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है. साथ ही अमेरिकी मीडिया की मानें तो मोदी की यात्रा के दौरान 350 फाइटर जेट इंजनों के भारत में निर्माण का बड़ा सौदा हो सकता है. इसके अलावा 30MQ-9B आर्म्ड ड्रोन खरीदने का सौदा भी किया जा सकता है. 

मोदी की राजकीय यात्रा इतनी खास क्यों?

एक रिपोर्ट के मुताबिक राजकीय यात्राएं कुछ ही दिनों के लिए आयोजित की जाती है. जिसे काफी धूमधाम से आयोजित किया जाता है. राजकीय यात्रा में आने वाले गणमान्य का पूरा खर्च मेजबान देश ही उठाता है. पीएम मोदी जब अमेरिका पहुंचेंगे तो उनके स्वागत के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

व्हाइट हाउस में बाइडन देंगे स्टेट डिनर

मोदी की राजकीय यात्रा की शुरुआत वॉशिंगटन से होगी, जहां वाइट हाउस मे रेड कार्पेट स्वागत होगा. वहीं, राष्ट्रपति बाइडन उनके सम्मान में स्टेट डिनर भी देंगे. स्टेट डिनर अमेरिका का ऑफिशियल डिनर होता है. ये व्हाइट हाउस में आयोजित किया जाता है. इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी किसी दूसरे देश के हेड ऑफ गवर्नमेंट के लिए डिनर होस्ट करते हैं.

21 जून को भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित

21 जून के पीएम मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की बिल्डिंग के सामने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी 21 जून को भारतीय समुदाय को भी संबोधित कर सकते हैं.

अब तक 5 बार मिल चुके हैं PM मोदी-राष्ट्रपति बाइडन

पीएम मोदी इससे पहले 5 बार अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से मुलाकात कर चुके हैं. दोनों की पहली मुलाकात सितंबर 2021 में अमेरिका में हुई थी. तब दोनों नेताओं ने व्हाइट हाउस में करीब 90 मिनट तक बातचीत की थी. इसके बाद मोदी और बाइडन अक्टूबर में इटली में G-20 समिट के दौरान मिले थे. 


दोनों नेताओं की अगली मुलाकात मई 2022 में QUAD समिट के दौरान हुई थी. फिर दोनों जून 2022 में G-7 समिट के दौरान जर्मनी में मिले थे. मोदी-बाइडन की आखिरी मुलाकात नवंबर 2022 में इंडोनेशिया के बाली में G-20 समिट के दौरान हुई थी. अभी भारत के पास जी-20 की अध्यक्षता है. अमेरिका इस शिखर बैठक के एजेंडे, यूक्रेन युद्ध में भारत की मध्यस्था की संभावित भूमिका से जोड़कर देख रहा है.

ये भी पढ़ें:-

US संसद को दूसरी बार संबोधित करेंगे PM मोदी, ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री

PM मोदी 20 जून को US रवाना होंगे, घर लौटने से पहले मिस्र भी जाएंगे, पढ़ें पूरा कार्यक्रम



Source link

x