PM Narendra Modi First US State Visit Yoga Day America President Joe Biden Meeting Full Schedule Latest Update – योग जोड़ता है… : UN हेडक्वॉर्टर में PM मोदी का योग मंत्र, US दौरे की खास बातें



jpvdrd5g pm modi yoga day un hq PM Narendra Modi First US State Visit Yoga Day America President Joe Biden Meeting Full Schedule Latest Update - योग जोड़ता है... : UN हेडक्वॉर्टर में PM मोदी का योग मंत्र, US दौरे की खास बातें

न्यूयॉर्क:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 साल में छठी बार अमेरिका के दौरे पर हैं. पीएम मोदी का यह दौरा खास है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी महिला जिल बाइडेन के बुलावे पर पीएम मोदी पहली बार अमेरिका की राजकीय यात्रा पर गए हैं. पीएम मोदी 21 जून से 24 जून की सुबह तक अमेरिका में रहेंगे. 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ पर पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में योग कार्यक्रम का नेतृत्व किया.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. पीएम मोदी 20 जून (मंगलवार) की देर रात वॉशिंगटन पहुंचे. 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर UN के नॉर्थ लॉन के गार्डन में खास कार्यक्रम हुआ. इसका नेतृत्व पीएम मोदी ने किया. इसमें न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम, शेफ विकास खन्ना, संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी समेत 180 देशों के लोग शामिल हुए.

  2. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत लॉन में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की. योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने योग का मतलब समझाया. पीएम ने कहा- ‘योग का मतलब यूनाइट है. यह पेटेंट, कॉपीराइट और रॉयल्टी से मुक्त है. इसे हर कोई कर सकता है.’

  3. पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे याद है मैनें यहां 21 जून को यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए पूरी दुनिया भारत के साथ आई. योग भारत से आया. ये भारत की पुरानी संस्कृति और कॉपीराइट से फ्री है.’

  4. पीएम मोदी ने कहा, “आप योग को कहीं भी कर सकते हैं. ये फ्लेक्सिबल है. ये सभी संस्कृतियों के लिए है. योग जिंदगी जीने का तरीका है. योग खुद के साथ और दुनिया के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रहने का तरीका सीखाता है.”

  5. संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में पीएम मोदी योग कार्यक्रम के बाद वॉशिंगटन डीसी जाएंगे. 21 जून की शाम को पीएम मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के गेस्ट बनेंगे. दोनों के बीच द्विपक्षीय मुलाकात होगी. 

  6. पीएम मोदी ने बुधवार सुबह न्यूयॉर्क में टेस्ला सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया- ‘एलन मस्क आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के मुद्दों पर बहुआयामी बातचीत की.’  

  7.  पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह से मुलाकात की. पीएम से मुलाकात के बाद फाल्गुनी शाह ने कहा कि पीएम मोदी को देखकर उन्हें काफी अच्छा लगा. 

  8. 22 जून को पीएम मोदी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैकार्थी और सीनेट के स्पीकर चार्ल्स शूमर समेत कई सांसदों के न्यौते पर अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. 

  9.   22 जून की शाम को पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन के स्टेट गेस्ट होंगे और राजकीय भोज में शामिल होंगे.

  10. पीएम मोदी का मेगा शो उनकी यात्रा के अंतिम दिन यानी 23 जून को होगा. जब पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग और इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में देश भर के डायस्पोरा नेताओं की आमंत्रण सभा को संबोधित करेंगे. मोदी का कार्यक्रम 23 जून को शाम 7 बजे से रात 9 बजे (स्थानीय समयानुसार) दो घंटे का होगा. 23 जून को पीएम मोदी अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की तरफ से आयोजित लंच में शामिल होंगे. 24 जून को पीएम मोदी मिस्र के काहिरा के लिए रवाना होंगे.



Source link

x