PM Narendra Modi In US And State Dinner – आप बोलने में सौम्य.. पर एक्शन में सख्त हैं : राजकीय रात्रिभोज में बाइडेन से बोले PM मोदी



8slmemgg modi bidens state PM Narendra Modi In US And State Dinner - आप बोलने में सौम्य.. पर एक्शन में सख्त हैं : राजकीय रात्रिभोज में बाइडेन से बोले PM मोदी

आधिकारिक राजकीय रात्रिभोज के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मेरी पत्नी जिल बाइडेन और मैंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छा समय बिताया है. आज रात हम भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच दोस्ती के महान बंधन का जश्न मना रहे हैं.

शानदार रात्रिभोज के लिए राष्ट्रपति बाइडन का आभार- पीएम मोदी

वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज के इस शानदार रात्रिभोज के आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति जो बाइडन का हृदय से आभार प्रकट करता हूं. मैं डॉ जिल बाइडेन का विशेष रूप से आभारी हूं कि उन्होंने मेरी इस यात्रा को सफल बनाने में निजी रूप से इतना ध्यान दिया. आज के भव्य आयोजन के लिए मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं.

बाइडन बोलने में सरल, लेकिन एक्शन में मज़बूत- प्रधानमंत्री

पीएम ने जो बाइडन को लेकर कहा कि लगभग एक दशक पहले जब आप उपराष्ट्रपति थे, तब मैं आपसे पहली बार मिला था, आज भी मैं आपमें वही प्रतिबद्धता और गहनता देख रहा हूं. आप बोलने में सरल हैं, लेकिन एक्शन में मज़बूत हैं और मैं समझता हूं कि आपकी इस यात्रा में डॉ. जिल बाइडेन का एक बड़ा योगदान रहा है. 

‘भारतीयों की अमेरिका को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय अमेरिकी लोगों ने अमेरिका में बहुत लंबी यात्रा तय की है. भारतीय मूल्यों, भारत के लोकतांत्रिक परंपराओं और हमारी संस्कृति के गौरव से भरे हुए इन लोगों को अमेरिका में निरंतर मान-सम्मान मिला है. भारतीय मूल्य के लोगों ने अमेरिका के समावेशी समाज और अर्थव्यवस्था और मजबूत बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

PM Modi US Visit Live Updates: स्‍टेट डिनर के बाद बोले PM मोदी, शानदार रात्रिभोज के लिए राष्‍ट्रपति बाइडेन का आभार

मुझे खिलाने की आपकी इच्छा आज पूरी हो रही है- पीएम

उन्होंने कहा कि मैं भारत अमेरिका संबंधों के बारे में और अधिक नहीं बोलना चाहता. जब आपने 2014 में मेरे लिए बैंक्वेट रखा था, उस दौरान संयोग से मेरा 9 दिन का नवरात्र का व्रत था, तब आप मुझ से बार-बार पूछ रहे थे कि क्या आप कुछ भी नहीं खाएंगे? इसे लेकर आप बेहद परेशान भी थे. मुझे लगता है उस समय आपकी मुझे प्रेम से कुछ खिलाने की इच्छा आज पूरी हो हो रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे अद्भुत मेजबानों, राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन को शुभकामनाएं. अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि, खुशी, स्वतंत्रता, समानता तथा भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच मित्रता के चिरस्थायी बंधन के लिए एक उपहार है.

VIDEO : …जब PM मोदी के पहुंचते ही “मोदी-मोदी” के नारे से गूंज उठी अमेरिकी संसद

“आतंक मानवता का दुश्मन, इससे निपटने में किंतु-परंतु नहीं हो सकता” : US संसद में PM मोदी





Source link

x