PM Narendra Modi Last Day Of US Visit Address To Indian Community Meeting With CEOs Key Update – बिजनस लीडर्स के साथ मीटिंग, इंडियन डायस्पोरा… US दौरे के आखिरी दिन ये है PM मोदी का शेड्यूल


बिजनस लीडर्स के साथ मीटिंग, इंडियन डायस्पोरा... US दौरे के आखिरी दिन ये है PM मोदी का शेड्यूल

पीएम मोदी शनिवार सुबह 3 बजे भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे.

वॉशिंगटन:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे का शुक्रवार को आखिरी दिन है. अपनी राजकीय यात्रा के अंतिम दिन पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी में भारतीय और अमेरिकी व्यापारिक नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद बिजनस लीडर्स से भी उनकी मुलाकात होनी है. इसके बाद पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले हैं. शनिवार सुबह पीएम मोदी अमेरिका से काहिरा (मिस्त्र) के लिए रवाना हो जाएंगे.

PM मोदी के US दौरे के आखिरी दिन की खास बातें…

  1. पीएम मोदी शुक्रवार को विदेश विभाग में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन समेत शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों के साथ लंच करेंगे. भारतीय समयानुसार 9:30 बजे से 11 बजे तक लंच होगा. 

  2. इसके बाद प्रधानमंत्री कैनेडी सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में बिजनेस लीडर्स को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में फेडएक्स, मास्टरकार्ड और एडोब सहित शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के प्रमुखों और टेक महिंद्रा और मास्टेक जैसी भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधियों के 1,200 प्रतिभागियों में शामिल होने की उम्मीद है.

  3. भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह 3 बजे पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग और इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में यूनाइटेड स्टेट्स इंडियन कम्युनिटी फाउंडेशन (यूएसआईसीएफ) द्वारा आयोजित भारतीय समुदाय के स्वागत समारोह को संबोधित करेंगे.

  4. भारतीय समयानुसार आज सुबह 4:00 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी को स्टेट डिनर दिया. इसमें 400 मेहमान शामिल हुए.

  5. शनिवार सुबह 5:30 बजे पीएम मोदी इजिप्ट के लिए रवाना हो जाएंगे. ये पीएम मोदी की पहली इजिप्ट यात्रा होगी.

  6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार देर रात अमेरिकी संसद को दूसरी बार संबोधित किया. इस दौरान अमेरिकी सांसदों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया. भारत और अमेरिका के रिश्तों पर बोलते हुए उन्होंने कहा- AI का मतलब है, अमेरिका और इंडिया.

  7. पीएम मोदी ने 2 नए वाणिज्य दूतावास खोलने के अमेरिका के फैसले का स्वागत किया. सिएटल में भारतीय वाणिज्य दूतावास खुलेगा. पीएम मोदी ने कहा इंडो पैसिफिक दुनिया के लिए अहम है. भारत-अमेरिका आतंकवाद और कट्टरवाद से लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

  8. इससे पहले पीएम मोदी को व्हाइट हाउस में रेड कार्पेट वेलकम दिया गया. उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने रिसीव किया. इसके बाद बाइडेन ने स्वागत भाषण दिया. इस दौरान वहां मौजूद भारतीय मूल के लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए.

  9. वहीं, बाइडेन के स्वागत भाषण के जवाब में पीएम मोदी ने कहा- व्हाइट हाउस में हुआ शानदार स्वागत समारोह एक तरह से भारत के 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान और गौरव है. अमेरिका में रहने वाले 4 मिलियन से अधिक भारतीय लोगों का भी सम्मान है.

  10. 9 साल में पीएम मोदी का ये छठा अमेरिका दौरा है. लेकिन पीएम मोदी पहली बार अमेरिका की राजकीय यात्रा पर आए हैं.



Source link

x