PM Narendra Modi Leads International Yoga Day Event In United Nations Headquarters New York Photos – PM Narendra Modi Yoga Photos: PM मोदी ने UN में किया योग, ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का दिया संदेश
न्यूयॉर्क:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन दिनों के लिए अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2023)के मौके पर पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में योग कार्यक्रम का नेतृत्व किया. देखिए, योग कार्यक्रम की खास तस्वीरें…
यह भी पढ़ें
यूएन मुख्यालय से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि योग भारत से आया, लेकिन यह कॉपीराइट, रॉयलटी आदि से फ्री है. इसे किसी भी उम्र के लोग कर सकते हैं. योग को घर पर, काम के दौरान या कहीं भी किया जा सकता है. योग को अकेले या ग्रुप, कैसे भी कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने कहा, “मैं आप सभी को देखकर प्रसन्न हूं और यहां पर आने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं. मुझे बताया गया है कि आज यहां लगभग हर राष्ट्रीयता का प्रतिनिधित्व है. योग का अर्थ है जोड़ना इसलिए आप एक साथ आ रहे हैं यह योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है.”
पीएम मोदी योग करने के लिए आम लोगों के साथ बैठे. पीएम मोदी के बगल में मशहूर एक्टर रिचर्ड गैरी बैठे हुए थे. योग से सबसे मोदी और सभी लोगों ने ध्यान लगाया. इसके साथ ओम का उच्चारण किया.
पीएम मोदी ने यूएन के नॉर्थ लॉन में योग दिवस पर भद्रासन, ऊष्ट्रासन, उत्तान शिशुनासन, भुजंग आसन, पवन मुक्त आसन और शव आसन किए.
यूएन में योग कार्यक्रम का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है. UN हेडक्वार्टर में पीएम मोदी के कार्यक्रम में 135 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इसके बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी माइकल एम्परिक ने बताया कि ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले कभी एक साथ इतने देशों के लोगों ने योग नहीं किया था.