PM Narendra Modi Speech in Loksabha Know World Longest speeches in political history  

[ad_1]

PM Narendra Modi Speech in Loksabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में भाषण दिया. इस दौरान पीएम मोदी संसद में 1 घंटे 35 मिनट तक बोले. पीएम मोदी ने अपने भाषण में विपक्ष पर निशाना साधा और गांधी परिवार व केजरीवाल जैसे विपक्षी नेताओं का नाम लिए बिना उन पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा, कुछ लोगों का फोकस जकूजी पर स्टाइिशल शॉवर पर  है, लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने में है. उन्होंने कहा, जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते रहते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगती है. 

ऐसा पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने इतना लंबा भाषण दिया हो. इससे पहले भी कई मौकों पर पीएम मोदी 1 घंटे से ज्यादा समय तक बोल चुके हैं. बीते साल 15 अगस्त को लाल किले से पीएम मोदी ने सबसे लंबा भाषण दिया था. उन्होंने इस दौरान 98 मिनट तक बोला था, यह अब तक का पीएम मोदी का सबस लंबा भाषण था. इससे पहले 2023 में वह 90 मिनट तक बोले थे. 2016 में भी प्रधानमंत्री मोदी ने 90 मिनट से ज्यादा यानी 94 मिनट का भाषण दिया था. हालांकि, हम यहां आपको राजनीतिक इतिहास के सबसे लंबे भाषणों के बारे में बताएंगे. इतिहास में सबसे लंबा भाषण देने का नाम किन नेताओं के नाम दर्ज है और उन्होंने यह भाषण कहां दिया था. 

वीके कृष्ण मेनन: भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके कृष्ण मेनन का नाम राजनीतिक इतिहास के सबसे लंबे भाषणों में दर्ज है. वीके कृष्ण मेनन ने 1957 में संयुक्त राष्ट्र में आठ घंटे से अधिक समय तक भाषण दिया था. उन्होंने इस दौरान कश्मीर पर भारत की स्थिति पर अपनी बात रखी थी. इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया था. 

फिदेल कास्त्रो: किसी भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर दूसरा सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड क्यूबा के नेता फिदेल कास्त्रो के नाम है. 1960 में उन्होंने चार घंटे और 29 मिनट तक भाषण दिया था. हालांकि, इसके बाद 1986 में उन्होंने क्यूबा में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हएु सात घंटे तक भाषण दिया था. 

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में भगदड़ के दौरान हुई मौतों के आंकड़े पर बवाल, जानें कौन करता है लाशों की गिनती

[ad_2]

Source link

x