PM Narendra Modi US Visit Congress Minister Vikramaditya Singh Praises PM Modi, Comment Viral ANN | PM Modi US Visit: कांग्रेस के विरोध के बीच मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने की PM मोदी की तारीफ, कहा


PM Modi in US: जहां एक तरफ कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे (PM Modi US Visit) को लेकर हमलावर है. वहीं, दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

हमेशा ही पार्टी लाइन से हटकर बात करने वाले विक्रमादित्य सिंह ने प्रधानमंत्री के दौरे को गौरवपूर्ण पल बताया है. विक्रमादित्य सिंह ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर लिखा- ‘एक भारतीय होने के नाते यह पल हमारे लिए गौरवपूर्ण है. राजनीतिक विचारधारा अपनी जगह है. मगर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की एकता और प्रबलता के लिए हम सब एक हैं. हिन्दुस्तान का झंडा हमेशा बुलंद रहे.’

कांग्रेस लगातार उठा रही दौरे पर सवाल

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर सवाल खड़े कर रही है. 24 जून को देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मणिपुर हिंसा को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस पर कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में नहीं हैं. कांग्रेस लगातार मामले में सरकार की गंभीरता पर भी सवाल खड़े कर रही है. यही नहीं, कांग्रेस ने एक ट्वीट में यह भी लिखा है कि जब जब देश में कोई समस्या आती है, तब प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर होते हैं. कांग्रेस ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि जब अगस्त 2018 में केरल में बाढ़ आई, तब प्रधानमंत्री साउथ अफ्रीका और युगांडा के दौरे पर थे. जब मार्च 2021 में किसानों का प्रदर्शन हुआ, तब प्रधानमंत्री बांग्लादेश में थे. आज जब मणिपुर हिंसा से ग्रस्त है, तब प्रधानमंत्री अमेरिका में हैं.

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की बात

पार्टी लाइन से इस तरह विक्रमादित्य सिंह की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कई तरह के की चर्चाओं को जन्म दे रही है. इससे पहले बुधवार को भी विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से मिली चिट्ठी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा था- ‘दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हम हिमाचल के हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे. केंद्र से प्रदेश के लिए पूर्ण सहयोग और सहायता प्राप्त करते रहेंगे. मिल कर हम हिमाचल को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे. जय श्री राम.’

जय श्री राम का नारा लगाते हैं विक्रमादित्य सिंह 

यूं तो जय श्री राम नारे पर किसी पार्टी विशेष का अधिकार नहीं है. लेकिन, अमूमन भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दल ही इस नारे का इस्तेमाल करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में जब विक्रमादित्य सिंह जय श्री राम का नारा लगाते हैं तो इसे पार्टी विशेष से भी जोड़कर देखा जाता है. हालांकि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह लगातार इस बात पर कहते रहे हैं कि जय श्री राम पर किसी पार्टी विशेष का अधिकार नहीं है. वे भी हिंदू हैं और कांग्रेस के साथ ही अब भगवान राम और हनुमान का आशीर्वाद भी है.

वायरल हुआ था विक्रमादित्य सिंह का कमेंट

बीते हफ्ते भी सोशल मीडिया पर किया गया लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का कमेंट वायरल हो गया था. विक्रमादित्य सिंह की एक पोस्ट पर यूजर ने लंबित परीक्षा परिणाम को घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात करने की मांग रखी. इस पर विक्रमादित्य सिंह ने रिप्लाई देते हुए लिखा- ‘हम डाकिया नहीं हैं.’ हालांकि कुछ देर बाद विक्रमादित्य सिंह की ओर से इस कमेंट को डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे. इस कमेंट को खुद विक्रमादित्य सिंह ने किया या उनके सोशल मीडिया मैनेजर ने. इस पर विक्रमादित्य सिंह का कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया.



Source link

x