PM Narendra Modi US Visit Indian Diaspora Addresses 23 June Joe Biden Key Points Live Update – PM Modi US Visit LIVE: पीएम मोदी भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित, कमला हैरिस के साथ करेंगे लंच


PM Modi US Visit LIVE: पीएम मोदी भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित, कमला हैरिस के साथ करेंगे लंच

पीएम नरेंद्र मोदी 9 साल में छठी बार अमेरिका दौरे पर गए हैं. ये उनका पहला राजकीय दौरा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिनों के अमेरिका दौरे का शुक्रवार को आखिरी दिन है. पीएम मोदी का आज भी बिजी शेड्यूल है. भारतीय समयानुसार आज सुबह 4:00 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी को स्टेट डिनर दिया. इसके बाद शाम 4:30 बजे पीएम ने सीईओ के साथ मीटिंग की. भारतीय समयानुसार 9:30 बजे से 11 बजे तक पीएम उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ लंच करेंगे. शनिवार सुबह 3 बजे इंडियन डायस्पोरा का कार्यक्रम है. इसमें पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का संबोधन करीब डेढ़ घंटा चलेगा. शनिवार सुबह 5:30 बजे पीएम इजिप्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की खबरों और लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें NDTV के साथ…

पीएम मोदी ने जो बाइडेन को गिफ्ट में दिया देसी घी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के इन्विटेशन पर बुधवार को प्राइवेट डिनर के लिए व्हाइट हाउस गए तो उनके लिए कई गिफ्ट्स के अलावा देसी घी का खास तोहफा भी लेकर गए. 

अमेरिका से काहिरा के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी

शनिवार सुबह पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा खत्म करके मिस्त्र की राजधानी काहिरा के लिए रवाना हो जाएंगे. ये पीएम मोदी की पहली काहिरा यात्रा होगी.

पीएम मोदी के सम्मान में रखा गया था स्टेट डिनर

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी के सम्मान में एक शानदार राजकीय डिनर का आयोजन किया. इसमें गूगल के चीफ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला समेत करीब 400 मेहमानों ने शिरकत की.

भारत-अमेरिका के बीत हुए कई समझौते

गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ हुई द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान भारत ने स्पेस, डिफेंस और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर जैसे कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

बिजनेस लीडर्स से भी करेंगे बात

इसके बाद पीएम मोदी कैनेडी सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में बिजनेस लीडर्स को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री कैनेडी सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में बिजनेस लीडर्स को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में फेडएक्स, मास्टरकार्ड और एडोब सहित शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के प्रमुखों और टेक महिंद्रा और मास्टेक जैसी भारतीय कंपनियों के 1,200 प्रतिभागियों में शामिल होने की उम्मीद है.

पीएम मोदी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने रखा लंच

वॉशिंगटन डीसी में विदेश मंत्रालय में पीएम मोदी ने लंच के दौरान उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान शीर्ष अमेरिकी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. 

शनिवार सुबह 3 बजे भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज आखिरी दिन है. आज पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी में भारतीय और अमेरिकी व्यापारिक नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान पीएम भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे. 





Source link

x