PM Narendra Modi US Visit Srinivas BV Shares Video Of Nehru Congress Says Only Indian PM Greeted On Airport Twice US Presidents


PM Modi in US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (21 जून) को अमेरिका की राजकीय यात्रा के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे. यहां वो संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस बीच यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू का एक वीडियो ट्वीट कर पीएम मोदी की राजकीय यात्रा पर निशाना साधा.

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू इकलौते भारतीय प्रधानमंत्री रहे हैं, जिनके आगमन पर स्वागत के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति दो बार एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि 1949 में हैरी एस ट्रूमैन और 1961 में जॉन एफ कैनेडी पूर्व पीएम नेहरू का स्वागत करने एयरपोर्ट आए थे.

वीडियो में क्या है?
श्रीनिवास बीवी की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की अमेरिका यात्राओं के दौरान यूएस के दो अलग-अलग राष्ट्रपति एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनका स्वागत करते हैं. वीडियो में नेहरू के साथ उनकी बेटी और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को भी देखा जा सकता है.

 

पीएम मोदी की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के न्योते पर पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिनों के अमेरिका दौरे पर गए हैं. पीएम मोदी का ये अमेरिकी दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक कहा जा सकता है. प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे पर अमेरिका के साथ रक्षा और तकनीकी से जुड़े कई अहम समझौते कर सकते हैं. इस दौरान पीएम मोदी अमेरिका कांग्रेस के संयुक्त सदन को दूसरी बार संबोधित करेंगे. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय पीएम होंगे.

21 तोपों की सलामी से शुरू होगी पीएम मोदी की राजकीय यात्रा
पीएम मोदी की आधिकारिक यात्रा की शुरुआत व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में 21 तोपों की सलामी से स्वागत करने के साथ शुरू होगी. इस दौरान वहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत भारतीय-अमेरिकी समुदाय से जुड़े कई प्रभावशाली लोग मौजूद होंगे.

ये भी पढ़ें:

पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बिहार सीएम को जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस के पास आई कॉल





Source link

x