PM Narendra Modi US Visit Wall Street Journal PM Modi Interview Says I Am First Prime Minister To Be Born In Free India


PM Narendra Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की तीन दिन की यात्रा पर रवाना हो चुके हैं, जहां वो राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात करेंगे. इस अहम दौरे से पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर खुलकर बातचीत की. इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि वो भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो आजाद भारत में पैदा हुए. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक राजनीति में भारत के योगदान और चीन की आक्रामकता पर भी बात की. 

पीएम ने बताया कैसे मिलती है ताकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए इंटरव्यू में कहा कि “मैं आजाद भारत में जन्म लेने वाला पहला प्रधानमंत्री हूं, इसीलिए मेरा सोचने का तरीका, मेरा आचरण, मैं जो कहता हूं और करता हूं वो मेरे देश की विशेषताओं और परंपरा से प्रेरित और प्रभावित होता है.” पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुझे इससे ताकत मिलती है. मैं खुद को और अपने देश को ठीक उसी तरह से दुनिया के सामने पेश करता हूं जैसा वो है. 

‘भारत एक बड़ी भूमिका का हकदार’
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अमेरिका और भारत के बीच रिश्तों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के बीच एक अटूट विश्वास है. भारत एक बड़ी भूमिका का हकदार है. दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग लगातार बढ़ रहा है, जो एक महत्वपूर्ण पिलर है. ये सहयोग ट्रेड, टेक्नोलॉजी और एनर्जी तक भी फैला हुआ है. पीएम मोदी ने चीन का जिक्र करते हुए कहा कि हम क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करने में विश्वास रखते हैं. भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है. 

अमेरिका रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस दौरे को लेकर कहा, ‘‘मैं न्यूयॉर्क से अपनी यात्रा शुरू करूंगा, जहां मैं संयुक्त राष्ट्र नेतृत्व और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के साथ संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाऊंगा. मैं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मान्यता देने संबंधी दिसंबर 2014 के भारत के प्रस्ताव का समर्थन करने से जुड़े स्थान पर इस विशेष आयोजन को लेकर उत्साहित हूं.’’ 

ये भी पढ़ें – PM मोदी की अमेरिका यात्रा है ऐतिहासिक, US कांग्रेस में बनाएंगे खास रिकॉर्ड, होंगे पहले पीएम, 10 बड़ी बातें



Source link

x