POK Is An Integral Part Of India, We Will Take It: Home Minister Amit Shah – POK भारत का अभिन्न हिस्सा है, हम इसे लेकर रहेंगे: गृहमंत्री अमित शाह



kook90dg amit shah bengal POK Is An Integral Part Of India, We Will Take It: Home Minister Amit Shah - POK भारत का अभिन्न हिस्सा है, हम इसे लेकर रहेंगे: गृहमंत्री अमित शाह

कश्मीर में शांति लौट आई है

उन्होंने कहा, ‘सरकार द्वारा 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कश्मीर में शांति लौट आई है. लेकिन अब हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में विरोध प्रदर्शन देख रहे हैं. पहले आजादी के नारे यहां सुनाई देते थे, अब वही नारे पीओके में सुनाई देते हैं. पहले यहां पथराव होता था, अब पीओके में पथराव हो रहा है.”

POK हमारा है

पीओके पर कब्जे की मांग का समर्थन नहीं करने के लिए कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘मणिशंकर अय्यर जैसे कांग्रेस नेता कहते हैं कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि उनके पास परमाणु बम है. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर, भारत का हिस्सा है और हम इसे लेंगे.’

PM पर कोई आरोप नहीं

शाह ने कहा कि वर्तमान लोकसभा चुनाव ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूजिव अलायंस (इंडी) गठबंधन के भ्रष्ट नेताओं और ईमानदार राजनेता नरेन्द्र मोदी के बीच चयन करने का चुनाव है. मोदी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बावजूद उनके खिलाफ कभी भी एक पैसे का भी कोई आरोप नहीं लगा.’

यह विकास की लड़ाई है

उन्होंने कहा, ‘यह इंडी गठबंधन की ‘चीनी गारंटी’ और मोदी जी के ठोस वादों के बीच की लड़ाई है. यह घुसपैठ और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के तहत नागरिकता की गारंटी के बीच की लड़ाई है. यह ‘विकास के लिए वोट’ और ‘जिहाद के लिए वोट’ के बीच की लड़ाई है! चुनाव आपका है.”

TMC ने राष्ट्रवाद खत्म किया है

उन्होंने कहा, ‘बंगाल वह भूमि है जिसने हमें राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ और राष्ट्रगान ‘जन गण मन…’ दिया और बंगाल के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. लेकिन वामपंथियों और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) दोनों ने बंगाल में राष्ट्रवाद और देशभक्ति को खत्म करने की कोशिश की.’

विभिन्न घोटालों को लेकर टीएमसी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘ममता बनर्जी उन्हें बचाने की कोशिश करेंगी तो भी किसी को बख्शा नहीं जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार और घोटालों में शामिल लोगों और बंगाल के आम लोगों को लूटने वालों को जेल जाने के लिए तैयार रहना चाहिए. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.’

शाह ने अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए सीएए का विरोध करने और घुसपैठियों के समर्थन में रैलियां निकालने के लिए बनर्जी की आलोचना की.

उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी सीएए के बारे में झूठ और अफवाहें फैला रही हैं. वह शरणार्थियों को नागरिकता मिलने के खिलाफ क्यों हैं? वह बंगाल में घुसपैठ का समर्थन कर रही हैं, लेकिन हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का विरोध करती हैं. वह घुसपैठियों और मुल्लाओं का समर्थन कर रही हैं.’

बंगाल में टीएमसी द्वारा तुष्टिकरण की राजनीति का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि अभिषेक समारोह (राम मंदिर) के लिए निमंत्रण ममता दीदी और उनके भतीजे (अभिषेक बनर्जी) दोनों को भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इसमें शामिल नहीं होने का फैसला किया, ‘क्योंकि उन्हें डर है कि घुसपैठिए जो टीएमसी का वोट बैंक हैं वे नाराज हो सकते हैं.’ शाह ने कहा, ‘ममता बनर्जी और टीएमसी लगातार संविधान का उल्लंघन कर रही हैं.”

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x