Police Bharti 2024 : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की 5600 वैकेंसी, बढ़ गई आवेदन की अंतिम तिथि


Haryana Police Bharti 2024 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 5666 पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. इस बंपर भर्ती के लिए आवेदन आयेाग की वेबसाइट पर जाकर 1 अक्टूबर को शाम पाचं बजे तक किया जा सकता है. इसके अलावा, जो उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं, वे अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले आवेदन के लिए 24 सितंबर तक का समय दिया गया था.

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए सीटीईटी पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार, हरियाणा पुलिस में 5600 वैकेंसी में पुरुष कांस्टेबल जीडी की 4000, महिला जीडी कांस्टेबल की 600 वैकेंसी है. इसके अलावा 1000 वैकेंसी इंडिया रिजर्व बटालियन के लिए भी है. जो कि सिर्फ पुरुषों के लिए है. पुलिस कांस्टेबल की 5600 वैकेंसी के अलावा 66 वैकेंसी माउंटेड आर्म्ड फोर्सेज में भी है. यह भर्ती भी सिर्फ पुरुषों के लिए है.

हरियाणा पुलिस भर्ती के लिए योग्यता

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही 10वीं में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा होना चाहिए. इसके लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को सीटीईटी स्कोर के आधार पर फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. फिर इसके बाद अभ्यर्थियों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. नॉलेज टेस्ट को 94.5 पुीसदी का वेटेज दिया जाएगा. जिनके बाद एनसीसी सर्टिफेट होगा, उन्हें तीन अंक अतिरिक्त मिलेंगे.

फिजिकल टेस्ट

फिजिकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 12 मिनट में 2.5 किमी और महिलाओं को 6 मिनट में 1 किमी दौड़ना होगा.

ये भी पढ़ें 

Railway Bharti 2024 : रेलवे में टेक्नीशियन की 14000 से ज्यादा नौकरियां, इस दिन फिर खुलेगी अप्लीकेशन विंडो
Bank Job : 10वीं पास के लिए नाबार्ड में निकली भर्ती, मिलेगी 35000 रुपये सैलरी, 2 अक्टूबर को शुरू होगा आवेदन

Tags: Government jobs, Haryana police



Source link

x