Politics Continues On Kejriwals Sugar Level AAP Releases Tihar DG Sanjay Beniwal Letter To AIIMS – केजरीवाल के शुगर लेवल पर सियासत जारी, AAP ने जारी किया तिहाड़ के डीजी का AIIMS को लिखा पत्र


नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली में इन दिनों जेल में बंद मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘शुगर लेवल’ को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल का एक पत्र सार्वजनिक किया है. 20 अप्रैल को तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल ने दिल्‍ली एम्‍स (AIIMS) के डायरेक्टर को पत्र लिखकर अरविंद केजरीवाल के लिए सीनियर डायबिटोलॉजिस्ट नियुक्त करने का निवेदन किया है. इस पर आम आदमी पार्टी हमलावर नजर आ रही है. 

यह भी पढ़ें

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस पत्र के आधार पर सवाल उठाए हैं कि अब तक कहा जा रहा था कि तिहाड़ जेल में सब व्यवस्थाएं हैं, लेकिन इस पत्र से सवाल उठ रहा है कि क्या और कैसी व्यवस्थाएं हैं? उन्‍होंने कहा, “भाजपा के केंद्र सरकार की बदमाशी और षड्यंत्र देखिए जो कल रिपोर्ट दी गई उसमें शुगर रेंडम दी गई है ना फास्टिंग ना नॉन फास्टिंग. सवाल यह है कि भाजपा शासित केंद्र सरकार की बड़ी शुगर को क्यों छुपाना चाहती है? दरअसल, वह चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल की शुगर की दवा ना दी जाए और उनका लिवर, हार्ट और रेटीना डैमेज हो जाए. “

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी से महीनों पहले इंसुलिन का इंजेक्शन लगवाना बंद कर दिया था और वह साधारण मधुमेह रोधी दवा ले रहे थे. अधिकारियों ने तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को भेजी गई एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए शनिवार को यह जानकारी दी. तिहाड़ जेल के महानिदेशक द्वारा शुक्रवार को जमा की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जांच 10 अप्रैल और 15 अप्रैल को मेडिसीन के विशेषज्ञ द्वारा की गई थी, जिन्होंने मधुमेह रोधी दवाओं की सलाह दी थी और यह कहना गलत है कि केजरीवाल को उपचार के किसी भी चरण में इंसुलिन देने से इनकार कर दिया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि इसमें कहा गया है कि जेल डिस्पेंसरी में इंसुलिन की पर्याप्त उपलब्धता है और इसे केजरीवाल को ‘जब कभी आवश्यकता होगी’ दिया जा सकता है. सक्सेना ने 18 अप्रैल को जेल महानिदेशक से आम आदमी पार्टी (आप) के उन आरोपों पर तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा था कि केजरीवाल को तिहाड़ जेल में इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ : ED ने शराब घोटाला मामले में रिटायर्ड IAS अधिकारी अनिल टुटेजा को गिरफ्तार किया



Source link

x