pollution it affecting humans as well as animal and birds here know in details
How Pollution Affects Animal & Birds: हम जानते हैं कि मानव जाति के लिए प्रदूषण बेहद खतरनाक है. हमारे डेली लाइफ पर प्रदूषण का बेहद बुरा असर हो रहा है. इसानों में प्रदूषण के कारण कई तरह की जानलेवा बीमारी होती है. इस प्रदूषण से इंसान लगातार जूझ रहा है, लेकिन क्या जानवरों और पक्षियों पर भी प्रदूषण का असर होता है? क्या इंसान की तरह जानवरों और पक्षियों को प्रदूषण अपना शिकार बना रहा है? दरअसल इस सवाल का जवाब हैरान करने वाला है.
जानवरों और पक्षियों पर प्रदूषण का हो रहा असर
शोध बताते हैं कि प्रदूषण क्षेत्र की पारिस्थितिकी को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. जिसका असर मानव जाति के अलावा जानवरों और पक्षियों पर हो रहा है. वैसे आमतौर पर हम इंसानी दायरे से बाहर कीड़े-मकोड़े, तितलियां, मधुमक्खी, पक्षियों आदि पर प्रदूषण के प्रभाव पर चर्चा ना के बराबर करते हैं, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि प्रदूषण का बुरा असर मानव जाति के अलावा जानवरों और पक्षियों को झेलना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-
काउंटिंग से पहले किसके हाथों में होती है स्ट्रॉन्ग रूम की चाबी? जान लीजिए क्या होता है पूरा प्रोसेस
इन बीमारियों की चपेट में आ रहे जनावर और पक्षी
आपको जानकर हैरानी होगी कि विषाक्त पदार्थों के संपर्क में आने से जानवरों में जन्म दोष, प्रजनन विफलता, और बीमारियां हो रही हैं. कार के धुएं, उत्सर्जन, ओजोन, और हवा में पाए जाने वाले पार्टिकुलेट मैटर से पालतू जानवरों के स्वास्थ्य पर बेहद बुरा असर हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
इस तरह प्रदूषण का शिकार हो रहे पशु, पक्षी, और समुद्री जीव
इसके अलावा अपशिष्ट प्रदूषण से पशु, पक्षी, और समुद्री जीव के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है. वे हानिकारक मलबे को भी निगल सकते हैं और फेंके गए मछली पकड़ने के जाल में फंसकर मर रहे हैं. वहीं, पटाखों की तेज आवाज से जानवरों में बेचैनी आ जाती है और वे डरकर भागने लगते हैं. पटाखों की आवाज़ से शॉक में आने के बाद जानवर खाना-पीना भी छोड़ देते हैं.
ये भी पढ़ें-
एआर रहमान की पत्नी क्या उनकी संपत्ति पर कर सकती है दावा? जानें इसे लेकर क्या कहता है शरिया कानून