Poonch Attack A Pre-poll Stunt: Political Row Erupts Over Former Punjab CM And Congress Leader Charanjit Channis Remarks – पुंछ हमला एक चुनाव-पूर्व स्टंट: पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता चरणजीत चन्नी की टिप्पणी पर राजनीतिक विवाद शुरू
चंडीगढ़:
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी अपनी इस टिप्पणी से विवादों में घिर गए हैं कि शनिवार को पुंछ में हुआ आतंकी हमला “भाजपा का चुनाव पूर्व स्टंट था.” इस आतंकी हमले में वायुसेना के एक जवान शहीद हो गए थे और चार अन्य घायल हो गए थे. आम चुनाव के बीच, इस बयान ने भाजपा को कांग्रेस पर हमला करने का एक मौका दे दिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अब इसे लेकर देश की सबसे पुरानी पार्टी पर हमला बोला है.
यह भी पढ़ें
चन्नी ने जालंधर में चुनाव प्रचार करते हुए कहा, “ये सभी स्टंट हैं और आतंकवादी हमले नहीं हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. भाजपा लोगों के जीवन और शवों के साथ खेल रही है.” उन्होंने 2019 के पुलवामा हमले की ओर इशारा करते हुए कहा, “ये हमले वास्तव में नहीं हो रहे हैं, बल्कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए हैं… जब भी चुनाव होते हैं, तो ऐसे स्टंट खेले जाते हैं, जैसा कि पिछली बार हुआ था.” 2019 के पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत हो गई थी.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चन्नी के इस बयान पर कहा, “यह एक घटिया बयान है. यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है.” उन्होंने कहा, ”सेना को मजबूत करने के बजाय उन्होंने 10 साल तक दलाली की…पुलवामा के बाद हमने सर्जिकल स्ट्राइक की. संसद हमले के आरोपियों की फांसी रोकने के लिए इन लोगों ने दोपहर 2:30 बजे सुनवाई की…लोग अक्साई चिन को भी नहीं भूलेंगे.